दुल्हन के लिए शादी से पहले व्यूटी टिप्स Bridal Beauty Tips in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi दुल्हन के लिए शादी से पहले व्यूटी टिप्स Bridal Beauty Tips in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

दुल्हन के लिए शादी से पहले व्यूटी टिप्स Bridal Beauty Tips in Hindi

शादी हर लड़की की दिल से तम्मना होती है। लडकियां शादी के लिए सालों से तैयारी करती रहती है। कुछ न कुछ दिमाग में चलता रहता है, मै ऐसा करूंगी, मैं ऐसा दिखूंगी इत्यादि। खास बात खुद की शादी में सबसे खूबसूरत सुन्दर दिखूं और शादी में आये लोगों का आकृषण का केन्द्र बनने की चाह सभी लड़कियों को होती है। होगी भी क्यों नहीं, खुद की जो शादी है। गोरापन ही चेहरा ही सुन्दरता नहीं बढ़ाता। बल्कि चेहरे पर निखार, मामूली झुरियां साफ, डार्क स्पार्ट क्लीन, आंखे हाथ-पांव मेकअप, शरीर फिटनेस, हर तरह से लुक में अच्छा लगे। स्किन, हेयर, खानपान, फिटनेस लुक इन सब बातों को मध्यनजर रख कर कुछ जरूरी और आवश्यक बाते हैं। जिससे दुल्हन अपनी नेचुरल सुन्दरता से और भी ज्यादा खूबसूरत दिखे और सबके आंखों में आकृषण का केन्द्र बनी रहे।

दुल्हन के लिए शादी से पहले व्यूटी टिप्स / दुल्हन ब्यूटी टिप्स / Bridal Beauty Tips in Hindi / Dulhan Makeup / Dulhan ke liye upay / Bridal Beauty Care

दुल्हन के लिए शादी से पहले व्यूटी टिप्स, Bridal Beauty Tips in Hindi, शादी से एक महीने पहले दुल्हन के लिए ब्यूटी, dulhan beauty tips at home, ब्राइडल ब्यूटी गाइड, Bridal Beauty guide, Pre Bridal Tips, dulhan ki liye beauty tips, shaadi se pehle beauty tips, dulhan makeup, दुल्हन मेकअप, Indian Bridal Makeup Tutorial, दुल्हन मेकअप कैसे करें, Step By Step Bridal Makeup, Bridal Beauty

दुलहन सौन्दर्य सामग्री
  • गुलाब, चंदन
  • हल्दी
  • बेसन
  • मसूर दाल पीसा हुआ
  • बादाम
  • दही
  • टमाटर
  • पपीता
  • ग्लिसरीन
  • खीरा
  • नींबू
  • मेहंदी

ब्यूटी पार्लर मेकअप की तरह दुलहन के लिए खास नेचुरल सौन्दर्य निखार के तरीके
  • शादी के 20 दिन पहले ही दुल्हन को फेस पेक लगाना शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए 1 चम्मच बादाम तेल, 1 चम्मच चंदन, 1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच दहीं, 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच मसूर दाल पीसा हुआ। सभी मिश्रण का अच्छे से पेस्ट बनाकर चेहरे, त्वचा, हाथ, पांव, ऐडियां, कोहनी, गले व त्वचा पर रोज 10 मिनट के लिए लगातार लगायें। इससे त्वचा व कोहनी, ऐडियों, उगलियों से कालापन गायब करने में जदूई आसर करता है। और दुल्हन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में सहायक है।
  • यदि चेहरे, गालों पर हल्की झुर्रियां दिख रही हो तो, लाल पके टामाटर व पका पपीते दोनों का गुदा झुर्रियों वाली जगह पर हल्की मसाज लगाने से झुर्रियां शीघ्र मिट जाती है।
  •  बालों का भी विशेष ध्यान दें, बालों पर कलर, इस्टेटनिंग, ट्रिमिंग इत्यादि नहीं करवाना चाहिए। इसका बालों पर बुरा असर पड़ता है, और झड़ना, टूटना, दोमुहीं होना आदि समस्यायें हो जाती है। बालों पर मेहंदी पेक ही लगायें, जोकि हम पहले भी आपको अपने लेख में बता चुके हैं। मेहंदी बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर है। इसे सप्ताह में 1 बार ही लगायें। तनाव या टेन्शन फिक्र में न रहें।
  • बालों के लिए विटामिन-ई, आयरन, प्रोटीन युक्त सात्विक भोजन का ही सेवन करें।
  • हाथ पांव की मेनिक्योर व पेडीक्योर घर पर ही करना ज्यादा अच्छा व फायदेमंद है, सहा जाने वाला गर्म पानी कें पैरों को ब्यूटी स्टोन से हल्के रगड़ कर धोयें। पानी में गुलाबजल, ग्लिसरीन मिला लें। यह प्रक्रिया सप्ताह में 3 दिन करें।
  • शादी के दिनों में खानपान का खास ध्यान देना चाहिए। तेलीय पकवानों को खाने से बचे, फल, दूध, हरी सब्जियों का ज्यादा सेवन करें। पोष्टिक आहार ही लें। तली भुनी व मसालेदार खाने से परहेज करें। पानी ज्यादा मात्रा में पीयें। वरना त्वचा में पिम्पलस, मुहांसे हो सकते हैं।
  • रोज एक्सरसाइज, योगा, सैर करे, एक्सरसाइज, योगा, सैर फिट लचीला रखेगी व मोटा नहीं होने देगी।
  • आंखों के नीचे ब्लेक स्पाट होने पर खीरा व केला का पेस्ट बना कर सप्ताह में दो बार लगाये। या फिर ग्लिसरीन व गुलाबजल से कोहनी, उगलियां डार्क जगह पर हल्दा रगड़े, इससे डार्क स्पाट मिट जाते हैं।
  • शादी के समय फिक्र ज्यादा होती है, इसलिए चैन की नींद सोये, 8 घण्टे रोज सोना स्वास्थ्य के लिए अति लाभदायक है। इससे आप फुर्तीला व चुस्त महसूस करेगें। शादी के दो दिन पहले फेशियल करवाना फायदेमंद होता है क्योंकि फेशियल अपना सही रंग 48 घण्टों के बाद ग्लो देना शुरू करता है।
  • शादी के दिनों में अपने खानपान, त्वचा, बालों, बाॅडी फिटनेस व सम्पूर्ण शरीर पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। कैमिक्ल युक्त सौन्दर्य प्रसाधनों के इस्तेमाल से बचें।
सुरक्षित  नेचुरल सौन्दर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करें। नेचुरल चीजें से सौन्दर्य शादी के बाद भी सदाबहार बना रहता है। बाजार में मौजूद तरह-तरह के कैमिक्लयुक्त सौन्दर्य प्रोडक्डस की चमक कुछ समय के लिए बनी रहती है। बाद में कई तरह के साईट इफेक्ट हो सकते हैं। सोच समझ परखे हुई चीजों का इस्तेमाल करें।