मेहंदी बालों का प्राकृतिक कंडीशनर Henna Natural Hair Conditioner in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi मेहंदी बालों का प्राकृतिक कंडीशनर Henna Natural Hair Conditioner in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

मेहंदी बालों का प्राकृतिक कंडीशनर Henna Natural Hair Conditioner in Hindi

मेहंदी बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर है। अकसर आपने देखा देखा होगा ज्यादातर लोग छुट्टी वाले दिन बालों पर मेहंदी लगाते हैं जिससे बालों नेचुरल चमक व मुलायम सुन्दर दिखे। मेहंदी बालों के लिए गुणकारी है। मेंहदी से बाल लम्बे व सफेद बालों को सफेद होने से बचाती है। और बालों की चमक और मजबूती बनाये रखने सहायक है। साथ में तेजी से बालों को लम्बा करती है। मेहंदी बालों पर लगाना आजकल आम हो गया। मेहंदी को प्राकृतिक कंडीशनर भी कहा जाता है।

मेहंदी बालों का प्राकृतिक कंडीशनर / Henna Natural Hair Conditioner in Hindi / Balon ke liye Mehndi / Mehndi Balon ke liye Faydemand

मेहंदी बालों का प्राकृतिक कंडीशनर, Henna Natural Hair Conditioner in Hindi, मेहंदी बालों में नैचुरल कलर, henna for natural hair color, Henna Benefits For Hair, बालों में मेंहदी लगाने के फायदे, मेहंदी से सफेद बालों को करें नैचुरली काला, Henna Hair Conditioner , Using Henna for Hair Conditioning, Henna Conditioner, मेहंदी कंडीशनर, Benefits of henna for hair health, mehandi balo ke liye, balon par mehndi kaise lagaye, Balon ke liye Mehndi, Mehndi Balon ke liye Faydemand

मेहंदी बालों पर लगाने के सही तरीके 
  • लगाने से 2 घण्टे पहले बालों पर बदाम या फिर जैतून के तेल से मसाज जरूरी है। इससे मेहंदी के योगिक गुण मसाज किये गये बालों के साथ सक्रिय हो जाते हैं, जिससे बाल ज्यादा चमकदार हो जाते हैं।
  • दही, चुटकी भर चाय की पत्ती व मेहंदी का पेस्ट बना लें। यह नुस्खा बालों पर प्राकृतिक कंडीशनर जैसा काम करता है। बालों की चमक ज्यदा दिनों तक रहती है।
  • सरसों तेल, नींबू रस व मेहंदी पत्तों को ओखली में बारीक पीसकर बालों पर लगा दें। बाल मजबूत व लम्बे होने में सहायक होता है। और बालों में डैंड्रफ नहीं होती है।
  • करी पत्तों का पाउडर, नींबू रस व मेहंदी को लोहे के बर्तन में गर्म पानी में मिलाकर रख दो। 6 घण्टे बाद लगाने से बालों पर चमक व मजबूत होते हैं। यह हीना पैक मजबूत मुलायम काले बालों के लिए खास माना जाता है।
  • मेहंदी पउडर को आलू के रस के साथ घोल बना कर बालों में मजबूती व उखडने से रूक जाते हैं। एक कपूर, एक चम्मच मेथी पाउडर, मेहंदी पाउडर को घोल बना कर बलों पर लगाने से बालों को Whiten Hair से रोकता है।
  • संतरे का रस के साथ मेहंदी लेप बालों पर 15 मिनट लगाने से बाल झड़ने से रूक जाते हैं। सिल्की और स्मूथ बालों के लिए यह हीना मास्क खास है।
मेंहदी बालों के लिए नेचुरल कंडीशन माना जाता, बालों के समस्त समस्याओं के मेहंदी मास्क लगाना खास फायदेमंद है। मेहंदी को महीने में 2 या 3 बार जरूर बालों पर लगाना चाहिए। जिससे आप बालों को और भी सुन्दर, मुलायम व चमकदार सदाबहार बना सकें।