बालों को बनाये तुरन्त सिल्की और स्मूथ Silky Smooth Hair Tips in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi बालों को बनाये तुरन्त सिल्की और स्मूथ Silky Smooth Hair Tips in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

बालों को बनाये तुरन्त सिल्की और स्मूथ Silky Smooth Hair Tips in Hindi

कैमिक्ल युक्त हेयर - केयर बहुत सारे प्रोडक्स बाजार में आसानी से मिल जाते हैं जिससे बालों में रूखापन, कलर से बाल खराब होना, बालों का सफेद होना, बालों का टूटना झड़ना, बालों का झांड की तरह दिखना, इत्यादि साईड इफेक्टस होते हैं। कैमिक्ल युक्त प्रसाधन बालों को अन्दर से मजबूत व मुलायम चमक का वादा करते हैं, परन्तु होता उसका विपरीत है। बालों का रूखेपन, टूटने झड़ने की समस्या से तुरन्तु निजात दिलाने का घरेलू उपाय खास हैं, जिससे बालों को स्मूथ व सिल्की आसानी से कम समय में बनाया जा सकता है। बालों को स्मूथ सिल्की मजबूत बनाने के लिए सही पोषण के साथ प्राकृतिक रूप से बालों में नमी बनाये रखना भी जरूरी है।

बालों को बनाये तुरन्त सिल्की और स्मूथ / रेशमी मुलायम बाल / Silky Smooth Hair Tips in Hindi / Balo ko Silky Smooth karne ka Tarika 

बालों को बनाये तुरन्त सिल्की और स्मूथ, Silky Smooth Hair Tips in Hindi, बालों को सिल्की और लंबा करने के घरेलू उपाय, Homemade Tips to Get Silky and Long Hair in Hindi, Home remedies for smooth hair, चमकदार और रेशमी बालों के लिए  घरेलू उपाय, Tips for Smooth soft Silky and shiny hair, स्मूथ और शाइनी बाल, Smooth soft Silky Hair, Silky Hair Tips Hindi , रेशमी बालों का राज, सिल्की-स्मूथ बाल, Silky Shiny Hair Tips, Balo ko Silky Smooth karne ka tarika

सिल्की और स्मूथ बालों के लिए सामग्री
  • अण्डा 
  • शहद 
  • दही 
  • बादाम तेल
  • नारियल तेल 
  • अरन्डी तेल 
  • कच्चा दूध 
  • बेकिंग सोड़ा 
  • बेसन 
  • आलू 
  • जौ 
  • बीयर
  • नींबू 

सिल्की और स्मूथ बालों के लिए घरेलू तरीके

  • रूखे बालों के लिए उपयुक्त तेल का होना बहुत जरूरी है। नारियल तेल, बादाम तेल व अरन्डी का तेल, तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों पर मालिश करें। इससे बालों का रूखापन समाप्त हो जाता है। और बाल पुनः सिल्की हो जाते हैं।
  • अण्डे़ का सफेद भाग, एक चम्मच शहद व एक चम्मच दही, तीनों को घोल बनाकर बालों पर 20 मिनट लगायें, बाद में बालों को गुनगुने पानी से धो लें। इस मिश्रण में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है जोकि बालों को जड़ से सिरे तक पोषण देता है।
  • नारियल पानी और कच्चे दूध को बराबर मात्रा में बेसन के साथ लेप तैयार करें। इसे बालों सप्ताह में 2 बार लगायें, सूख जाने पर पानी से धो लें, इससे बाला मुलायम हो जाते हैं, रूखेपन से छुटकारा मिलता है।
  • बेकिंग सोड़ा को कड़ीशन व पानी का घोल बना कर बालों पर 5 मिनट तक लगाने से बाल सिल्की, सीधे हो जाते हैं। और रूसी से छुटकारा, बाल टटने से रूक जाते हैं।
  • शहद अपने आप में एक औषधि है जो हम आपको अपने कई लेखों में बता चुके हैं, एक छोटे बाउल-कटोरी गुनगुने पानी में 4 चम्मच शहद मिला कर बालों लगाकर 20 मिनट सूख जाने तक छोड दें। फिर धो लें। इससे बालों सिरे टूटने व रूखने से बचाता है।
  • आलू जौ से बनी बीयर से बाल धोने से चमक व मुलायम होते हैं। आलू जौ से बनी बीयर में विटामिन बी प्रचुर मात्रा में होती है। जिससे बालों को धोना कड़ीशनर की तरह काम करता है। बीयर से बाल धोने के बाद बालों को सूखने के लिए छोड दें, बाद में ठंडें पानी से धो लें। विटामिन वी युक्त बीयर बालों को चमकाने व सिल्की बनाने में सहायक है।
  • नींबू रस, शहद, दही का मिश्रण कड़ीशन के साथ बालों पर 10 मिनट तक लगाने से बाल तुरन्तु सिल्की, मुलायम व चमकीले हो जाते हैं।
उपरोक्त घरेलू नुस्खों से बालों को तुरन्त सिल्की, स्मूथ, मजबूत - सुरक्षित बनाया जा सकता है।