आंखों के नीचे आसपास के डार्क सर्किल करें साफ Dark Circles Remove Tips in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi आंखों के नीचे आसपास के डार्क सर्किल करें साफ Dark Circles Remove Tips in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

आंखों के नीचे आसपास के डार्क सर्किल करें साफ Dark Circles Remove Tips in Hindi

आंखों के नीचे व आंखों के आसपास डार्क सर्किल होना अकसर आम बात होती जा रही है। एक शोध में पाया गया है कि डार्क सर्किल पड़ने के पीछे तनाव, नींद की कमी होना, शरीर में हार्मोंस बदलाव, हेरिडिटीस, जीवन चर्या व खानपान पर निभर करता है। आंखों के आस - पास व आंखों के नीचे बने डार्क सर्किल को मिटाने के घरेलू तरीके खास हैं। जिनसे आसानी से व्यक्ति डार्क सर्किल से छुटकारा पा सकता है। और कैमिक्लयुक्त सौन्दर्य प्रसाधनों से दूर रह कर त्वचा को नुकसान से बचा सकते हैं।

आंखों के नीचे आसपास के डार्क सर्किल साफ करें / डार्क सर्किल मिटाने के अचूक तरीके / Dark Circles Remove Tips in Hindi / Aankhon ke niche ka kalapan hatane ke tarike

आंखों के नीचे आसपास के डार्क सर्किल करें साफ, Dark Circles Remove Tips in Hindi, How to remove dark circles, डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलू टिप्स, Dark Circles Removing Tips At Home, Dark Circle Kaise Hataye? , dark circles hatane ke upay, डार्क सर्कल दूर करने के आसान घरेलू उपाय, डार्क सर्कल उपाय, dark circle khatam karne ka tarika, डार्क सर्कल घरेलू नुस्खे

टमाटर रस व गुलाब जल 
लाल पके टमाटर का बीज अलग कर दें, गूदें में गुलाब जल मिलाकर कर दिन में तीन वक्त हल्की मालिस 5-7 मिनट करें और फिर टमाटर गुलाब और लगाकर सूखने तक छोड़ दें, सूखने पर धो लें। इसी प्रक्रिया को लगातार 1 महीना करने से आंखों के नीचे व आस पास बने डार्क सर्किल मिल जाते हैं और त्वचा पहले जैसी मुलायम व एक जैसी हो जाती है।

आलू का रस
आलू का रस आंखें के डार्क सर्किल जगहों पर रूई में भिगों कर मालिश करें। फिर दुबारा साफ रूई में भिगों का 5-7 मिनट के लिए डार्क सर्किल जगह पर रखें। बाद में हल्का रगड़ कर धो लें, इसी तरह 20-25 दिन करने पर आंखों के आस पास के डार्क सर्किल से छुटकारा आसानी से मिल जाता है।

संतरा रस व ग्लिसरीन 
संतरा रस व ग्लिसरीन की बूंदे बराबर मात्रा में मिल लें। फिर हल्का रगड़ कर डार्क सर्किल जगहों पर 10 मिनट तक लगायें। इसी तरह से 15-20 दिन लगातार सुबह शाम लगाने से आंखों के नीचे के व आस पास के डार्क सर्किल आसानी से मिट जाते हैं। कई कम्पनियों  संतरा रस ग्लिसरीनसाबुन भी तैयार करती हैं।

कच्चा दूध व नींबू 
कच्चा दूध की 3-4 बूंद में 2-3 बूंद नींबू रस मिलाकर रूई से आखों के नीचें व आंखों के आसपास बनें डार्क सर्किल पर हल्का रगड़े। रोज सुबह शाम व लगातार 20-25 दिन करने से दाग डार्क सर्किल मिट जाते हैं।

मेडिटेशन व योगा 
अकसर तनाव, हार्मोंस में बदलाव व नींद की कमी के कारण भी आंखों के नीचे व आंखों के आसपास डार्क सर्किल पड़ जाते हैं। ऐसे में डार्क सर्किल से निजात व छुटाकरा के लिए मेडिटेशन व योगा अच्छा है।

खीरा
खीरा को गोल काट कर आंखों के डार्क सर्किल पर 8-10 मिनट तक चिपका कर रखें, बाद में हल्का रगड़े, फिर सादे पानी से धो लें, बाद में आईस क्यूब से धीरे-धीरे रगड़ें। यह प्रक्रिया लगातार 20-25 दिन रोज करें, आंखों के नीचे बने डार्क सर्किल मिटाने में खीरा, खीरा सक्षम है।

चंदन व दही
चंदन पाउडर व दही को मिलाकर आंखों के नीचे बने डार्क सर्किल पर लगायें। सूखने पर सादे पानी से धोये, लगातार 20-25 लगाने से त्वचा से डार्क सर्किल कम व मिट जाते हैं। दही फैस पैक सौन्दर्य के लिए खास माना जाता है।