कर्ली - घुंघराले बालों को बनाये शाइनी और साफ्ट Hairstyles for Curly Hair in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi कर्ली - घुंघराले बालों को बनाये शाइनी और साफ्ट Hairstyles for Curly Hair in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

कर्ली - घुंघराले बालों को बनाये शाइनी और साफ्ट Hairstyles for Curly Hair in Hindi

बालों का कर्ली होना कोई बुरी बात नहीं, कर्ली बालों का एक फैशन भी आजकल बड़ी जोर चल रहा है। कुछ व्यक्ति कर्ली बाल होने पर तरह तरह के उल्टे सीधे प्रयोग करते रहते हैं। और ऊपर बाले को दोष देते रहते हैं। कर्ली बालों को मुलायम व सीधा करने के लिए बराबर नमी देते रहें, बालों रूखा होने से बचायें। कैमिक्ल युक्त सौन्दर्य प्रसाधनों से परहेज करें।

कर्ली - घुंघराले बालों को बनाये शाइनी और साफ्ट / Hairstyles for Curly Hair in Hindi / Ghunghrale Balon ke tarike / Make curly Hairs silky and Shiny 

कर्ली - घुंघराले बालों को बनाये शाइनी और साफ्ट, Hairstyles for Curly Hair in Hindi, Curly Hair, curly Hair Care Tips, curly shiny hair tips,  Best Curly Hair Tips, curly hair ke liye upay, घुंघराले बालों की देखभाल

हेयर ट्रिमिंग कटिंग 
कर्ली बालों को सुन्दर दिखने के लिए हेयर स्टाइलिस्ट से बालों को ट्रिमिंग करवायें, कर्ली बालों की ट्मििंग करवाते समय नीचे की और तिरछा कटवायें। इससे घुघराले बालों का आपसी ताल मेल व ज्यादा पता नहीं चलता। बालों की कटिंग ट्रिमिंग के लिए हेयर कटिंग स्पेस्लिट से हीं करवायें।

कर्ली स्लाइड कट
घुंघराले बालों को शोर्ट हेयर लेयर में नहीं कटवाना चाहिए, बालों को हेडर कट, स्लाइड कट ही करवायें व स्लाइड कट लोग रखें। बालों पर मोइस्चराइज बनाये रखें और तुरन्त बालों को सुखाने के लिए सीधे ड्रायर का प्रयोग न करे।

बालों में नमी बनाये रखें 
कर्ली हेयर पर हीट स्टाइलिंग को गलती से भी न अजमायें, ज्यादातर लोग इस्तेमाल करती है, परन्तु यह बालों के लिए नुकसान देय है। मोइस्चर के लिए थोडा सीरम लगा सकते हैं।

रसायनिक कर्ली हेयर 
कैमिक्ल युक्त कर्ली हेयर लोशन, तेल, रासायन से परहेज करें। कर्ली हेयर के कई प्रसाधन बाजार में उपलब्ध हैं, कैमिक्लयुक्त कर्ली हेयर प्रोडक्स हानिकार हैं। कैमिक्ल के एक्सपेरिमेन्ट से बचें। घरेलू विधियों को प्रयोग ज्यादा फायदेमंद है। जैसाकि हम आपको हमारे कई लेखों में बता चुकें हैं।

सेब जूस
सेब का जूस को कन्डीशनर के साथ मिलाकर नहाते समय बालों हल्का 5 मिनट तक रड़गें। इससे बालों पर नमी देर तक रहेगी। और हेयर डा्यर का इस्तेमाल से बचे। सेब खाना और सेब जूस दोनों ही बालों के लिए रिच पौषण श्रोत है।

तेल मसाज
सप्ताह में दो दिन जैतून तेल, बादाम तेल, तिल तेल। तीनों का मिश्रण बना कर घुंघराले बालों पर मसाज करें। इससे बाल सीधे व मजबूत बने रहते हैं।

दही बेसन
दही व बेसन का लेप सप्ताह में दो बार घुंघरालें बालों पर जरूर लगायें, इससे बालों में माइस्चर व मजबूती बनी रहती है।

बाल धोने की विधि 
कर्ली बालों को सीधा करने के लिए कई लोग बालों को बार बार धोते रहते हैं, बालों को बार बार धोना नुकसान देय है, बार बार बालों को धोने से बालों से पोषण बह जाता है। और बाल कमजोर व टूटने झड़ने शुरू हो जाते हैं।
  • कर्ली बालों पर साबुन का इस्तेमाल कम करें।
  • स्वस्थ मजबूत मुलायम बालों के लिए भीमल, रीढ़ा, मैथी, दही, दूध, अण्डा, मेहंदी पाउडर, आंवला रस, शहद जैस प्राकृतिक रूप से असरदार और सुरक्षित नेचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
घुंघराले बालों का होना एक अभिशाप न समझें, बालों की सही कटिंग, ट्रिमिंग, हेयर ड्रायर स्टाइल पर ध्यान दें और साथ में बालों पर नमी माइस्चर बानाये रखें। कैमिक्ल युक्त कर्ली हेयर लोशन, क्रीम से बचें। हरी सब्जियां, सलाद, पोष्टिक सन्तुलित आहार, नेचुरल हेयर मास्क लें। क्योंकि शरीर के साथ साथ बालों को भी बराबर पोषण की जरूरत होती है।