थ्रेडिंग आंखों की आईब्रो व आंखों के चारो तरफ किया जाने वाला प्रसिद्ध व प्राचीन कालीन सौन्दर्य विधि है। शादी हो या पार्टी थ्रेडि़ग करने से चेहरे की त्वचा पर अलग सी चमक व सुन्दरता आ जाती है। अकसर आपने ध्यान दिया होगा कि थ्रेडि़ग के बाद त्वचा पर दाने, पिंपल्स, हल्के धब्बे बन जाते हैं। थ्रेडिंग के बाद त्वचा को मुहांसो, कील, दाग, धब्बों, पिंपल से बचाने के सटीक उपाय हैं। जिससे त्वचा सुन्दर वेदाग रहीत है।

त्वचा पर थ्रेडिंग के बाद मुहांसो पिंपल से बचने के नुस्खे
थ्रेडिंग के बाद होने वाले पिंपल्स से कैसे बचे ? / थ्रेडि़ग सावधानियां / Eyebrow Threading Safe Pimples Tips in Hindi / Threading kaise kare

- थ्रेडि़ग करने में 40 नम्बर धागे का इस्तेमाल करें।
- थ्रेडि़ग करते समय सिर के बालों को एक जगह हेयर बैण्ड से स्थिर रखें।
- भौंहों पर आइ ब्रो पाउडर लगायें।
- थ्रेडि़ग करते समय भौंहे धागे से खीचें-उखाड़े नहीं। धागे से बालों को सलांकिंग जड़ से काटें।
- गलत थ्रेडि़ग का दुष्प्रभाव आंखों पर पड़ता है। और गलत थ्रेडि़ग से तीब्र दर्द होता है।
- भौंहे आई लुक के लिए आई ब्रो पेन्सिल, आई शार्पनर पेन्सिल, या फिर आई ब्रो सीजर का इस्तेमाल करें।
- आइ ब्रो ब्रश से भौंहों साफ करें, और बारीकी से निरिक्षण करें। थ्रेडि़ग की लुक नाप कर चैक करें। इससे थ्रेडि़ग भौंहों की सही स्थिति बारीकी का पता आसानी से चल जाता है।
- थ्रेडि़ग के बाद एन्टीसेप्टिक लोशन, क्रीम, फिर आइ ब्रो ब्रश का इस्तेमाल करें। पानी साबुन का इस्तेमाल नहीं करें।
- थ्रेडिंग आंखों, चेहरे व त्वचा पर अनचाहे बालों रेशों को निकालने हटाने का खास विधि है।
- हमेशा थ्रेडिंग करने व करवाने से पहले चेहरे को सादे पानी से हल्का रगड़ कर धोले लें, साबुन का प्रयोग न करें। चेहरा धोने के सूखने के 15-20 मिनट बाद ही थ्रेडिंग करवायें या करें।
- थ्रेडिंग के 40-45 मिनट बाद ही त्वचा पर बर्फ से हल्का रगड़ कर साफ करें। इससे त्वचा के रोम छिद्र सक्रिया होने में मद्द मिलती है।
- थ्रेडिंग के बाद बर्फ लगाने के बाद चेहरा सूखने दें।
- थ्रेडिंग करवाने के 1 घण्टे बाद गुलाब जल को रूई में भिगो कर थ्रेडिंग त्वचा को साफ करें।
- थ्रेडिंग त्वचा साथ व सूख जाने के 2 घण्टे बाद ही त्वचा चेहरे पर हल्का सुरक्षित आर्युवेदिक क्रीम इत्यादि लगायें।
- त्वचा, आईब्रो, थ्रेडिंग वाली जगह पर कैमिक्ल युक्त सौन्दर्य पदार्थो को न लगायें। सुरक्षित आर्युवेदिक क्रीम, या फिर दूध मलाई लगायें।
- कपड़ा तौलिया से भौंहें रगड़े नहीं। कपड़ा रगड़ने से भौंहों के नीचे त्वचा पर दाने आ सकते हैं।
- त्वचा को पिचकायें नहीं, और नही माॅश्चर व क्लींजर लगायें। थ्रेडिंग के बाद त्वचा संवेदनशील रहती है।
- थ्रेडिंग के तुरन्त बाद कुछ भी तरह का सान्दर्य प्रशाधन न लगायें। मेकअप करने से बचें। तुरन्त लगाने से त्वचा में पिंपल्स, मुहांसे, दाने निकल आते हैं।