चमकती त्वचा के लिए केला फेस मास्क Banana Face Mask for Beauty Skin in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi चमकती त्वचा के लिए केला फेस मास्क Banana Face Mask for Beauty Skin in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

चमकती त्वचा के लिए केला फेस मास्क Banana Face Mask for Beauty Skin in Hindi

(Banana Face Mask Benefits) केला खाने में स्वादिष्ट और सम्पूर्ण पौषक तत्वों से भरपूर प्राकृतिक गुणकारी फल है। केला फेस मास्क त्वचा में ग्लो व चमक के लिए खास माना जाता है। व्यूटी पार्लर में केला फेस मास्क लगाना काफी महंगा पड़ता है। 

घर में बैठे ही आसानी से फेस मास्क बनाकर चेहरा में ग्लो और प्राकृतिक सूबसूरती प्राप्त कर सकते हैं। कोमल और खूबसूरत त्वचा के लिए केला फैस मास्क किसी फेशियल से कम नहीं है।

चमकती त्वचा के लिए केला फेस मास्क (kela ka face pack) / Banana Face Mask for Beauty Skin in Hindi 


चमकती- त्वचा- के- लिए- केला- फेस- मास्क, Banana- Face- Mask- for- Beauty- Skin- in- Hindi, Banana Honey Face Mask, Banana, Milk Face Mask, केला ओट मास्क, Banana Oats Face Mask, केला जैतून तेल मास्क , Olive Oil Banana Face Mask, केला फेस मास्क


केला फेस मास्क
केला का छिलका अलग कर दें। फिर केले के गूदे को मिक्सी कर लेप तैयार कर लें। केला मास्क चेहरे पर लगाने से पहले चहरा साफ कर धो लें। साबुन का इस्तेमाल न करें। चेहरे पर 20 मिनट का केला मास्क रहने दें। हल्का सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा त्वचा धो लें। बाद में बर्फ की सहायता से हल्का रगड़े।

केला शहद मास्क 
1 केला के गूदे में 1 चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। केला पैक चेहरे से लेकर गला, गर्दन तक लगायें। बाद में ठंड़े पानी से हल्का रगड़ कर धो लें। बाद में चेहरे पर गुलाबजल लगायें। चेहरे में अजब नई चमक ग्लों आ जाती है। केला फेस मास्क ग्लो स्किन पाने का अच्छा तरीका है।


केला कच्चा दूध मास्क 
1 केले के गूदे में 4-5 चम्मच गाय का कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे चेहरे पर 30 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। बाद में चेहरा ठंड़े पानी से धो लें। इससे चेहरे पर ग्लो और चेहरा कोमल हो जाता है।

केला ओट मास्क 
आधा कटोरी ओट और 1 छोटा केले का पैक तैयार करें। केला ओट मास्क चेहरे पर 10 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। बाद में ठंड़े पानी से साफ कर लें। चेहरे पर ग्लो चमक के लिए कारगर है।


केला जैतून तेल मास्क 
आधे केले के गूदे में 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाकर मास्क तैयार करें। मास्क लगाने से पहले चहरे को गुनगुने पानी से धो लें। केला जैतून तेल मास्क चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़े। बाद में सादे पानी से हल्का रगड़ कर धो लें। इससे चेहरे पर नेचुरल चमक ग्लो आ जाती है।

Note : लगाने से पहले चेहरा अच्छे से धो लें। गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।साबुन का इस्तेमाल न करें। एक दिन में एक, फिर अगले दिन दूसरा केला फेस मास्क बदल बदल कर इस्तेमाल करें।