घर में बालों पर स्पा करने का सुरक्षित तरीका Hair Spa at Home in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi घर में बालों पर स्पा करने का सुरक्षित तरीका Hair Spa at Home in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

घर में बालों पर स्पा करने का सुरक्षित तरीका Hair Spa at Home in Hindi

बाल शरीर का अभिन्न अंग है बालों का सही रख-रखाव केयर बहुत जरूरी है। बालों से व्यक्ति के व्यक्तित्व, सन्दरता आयु का पता चलता है। हेयर स्पा बहुत ही प्रचलित है जोकि हेयर केयर सैलून पर जाने पर मंहगा खर्चीचा होता है। परन्तु यदि घर पर बैठे खुद ही हेयर स्पा किया जाय तो ज्यादा कारगर व सुरक्षित और सस्ता है।कह सकते हैं सोने में सुहागा के बराबर है। जानिए घर पर स्पा करने का असान सुरक्षित तरीका।

घर में बालों पर 7 स्पा करने का सुरक्षित तरीका / Hair Spa at Home in Hindi / Ghar par hair spa karne ka tarika

घर में बालों पर स्पा करने का सुरक्षित तरीका, Hair- Spa- at- Home- in- Hindi, , घर पर करें हेयर स्पा, How to do hair spa at home,  हेयर स्पा,  hair spa , Effective Tips To Do Hair Spa, बेस्ट हेयर स्पा, Best Hair Spa

अण्डा, केला, ऑयल, कंडीशनर स्पेशल हेयर स्पा कैसे करें 
बाल झड़ की स्थिति में, दिनचर्या व्यस्थता के कारण ब्यूटी पार्लर जाने से बचने के लिए घर पर ही हेयर स्पा ले। सप्ताह में 2-3 बार हेयर स्पा लेने से बाल सुन्दर व स्वस्थ बने रहते हैं।

बालो पर मसाज 
बालों पर देशी सरसों तेल को हल्का गर्म कर तेल ठंडा कर बालों पर हल्की मसाज 10-20 मिनट तक बालों में नई जान झोंक देती है। शरीर की तरह बालों को भी पोषण की जरूरत होती है।

साप्ताहिक हेयर स्पा तेल
सप्ताह में 2 बार जैतून तेल, नारियल तेल, बादाम तेल से बालों पर मसाल उत्तम हेयर स्पा है।

मसाल के बाद बालों का रख रखाव 
हेयर ऑयल स्पा के बाद बालों हल्का लपेट कर रखें। हेयर स्पा ज्यादा देर तक असर सम्भव है।

बालों की सफाई
हेयर ऑयल मसाज के 2 घण्टे बाद बालों को सादे पानी से धो ले। बालों को साफ करने में नेचुरल कंडीशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैमिक्लयुक्त हेयर केयर से परहेज करें। सरक्षित हेयर क्लीनर का इस्तेमाल करें।

बालों धोने के बाद बालों का अण्डा केला मास्क
बाल सूखने के बाद बालों पर अण्डा केला का मस्क उत्तम माना जाता है। अण्डे़ में मौजूर प्रोटीन, वसा खनिज मिनरलस बालों की जड़ो को शीघ्र पोषण पहुंचाने में अच्छा माध्यम है। 2 घण्टे बाद बालों को सादे पानी से धो ले।

रूखे बालों के लिए मास्क लेप 
  • रीठा 
  • आंवला
  • 1 प्याज रस
  • अण्डा 
  • अलोवेरा 
  • मेथी दाने पाउडर 
हेयर मास्क शैंपू 
हेयर एग्ग मास्क अप्लाई के बाद बालों को फिर 1 घण्टे बाद अच्छे से धोयें। हेयर मास्क के बाद बालों के लिए दुबारा क्लीनिंग जरूरी है।

इस तरह से हेयर स्पा में ऑयल मसाज, अण्डा केला मास्क और हेयर पैक, साफ सफाई, बालों का रख रखाव, धुलाई का शामिल हैं। जोकि घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। बालों को नेचुरली सुरक्षित रखने में हेयर स्पा यह खास है।