मुहांसे चेहरे के मेकअप टिप्स Muhase Face Beauty Makeup Tips in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi मुहांसे चेहरे के मेकअप टिप्स Muhase Face Beauty Makeup Tips in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

मुहांसे चेहरे के मेकअप टिप्स Muhase Face Beauty Makeup Tips in Hindi

चेहरे त्वचा पर मुंहासों - दानों का निकलना आज के युवा वर्ग के लिए चुनौती और परेशानी बन गया है। अकसर त्वचा काफी सक्रीय होती है। त्वचा पर कई सूक्ष्म रोम छिद्र मौजूद होते हैं, इनमें कई ग्रन्थियां होती है जिन से तेल सक्रीय होता है। और रोम छिद्र बन्द होने पर उसी जगह पर मुंहासे दाने आने शुरू हो जाते हैं। चेहरे पर गलत तरीका मेकअप और कैमिक्ल युक्त सौन्दर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल, साबुन के अंश चेहरे रोम छिद्र पर रहना, धूल कणों का त्वचा रोम छिद्र में पर जमना, आदि मुहांसों दानों का मुख्य कारण बन जाता है। मेकअप के लिए प्राकृतिक ब्यूटी प्रसाधनों का इस्तेमाल करें। अपने चेहरे की को मध्य नजर रखकर फाउंडेशन - फेस पाउडर ही चुनें। त्वचा को मुंहासों - दानों से होने से बचायें।

मुहांसे चेहरे के मेकअप टिप्स / Muhase Face Beauty Makeup Tips

मुहांसे -चेहरे- के- मेकअप- टिप्स, Muhase- Face- Beauty- Makeup- Tips- in- Hindi, beauty makeup tips for pimples, pimple skin beauty makeup tips,


ब्रश
मुहांसे बाले चेहरे पर मेकअप करते समय नया ब्रश इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किया गया ब्रश और गंदा ब्रश से मेकअप न करें। मुहांसों के दौरान त्वचा काफी सेंसिटब होती है।

ब्रश साफ सुथरा 
ड्रेसिंग पर ध्यान दें, पुराने पड़े हुये ब्रश हो तो उनको साफ सुथरा रखें। मेकअप ब्रश इस्तेमाल कर साफ सुथर करें। फिर किसी डिब्बे में रखें। ब्रश को गंदा होने से बचायें।

सौन्दर्य प्रसाधनों की परख 
हमेशा ब्यूटी प्रोडक्टस खरीदने से पहले उसके बारे में गहराई से जान लें। उसमें अमोनिया, सल्फर, कैमिक्ल युक्त नहीं होना चाहिए। हमेशा आॅयल फ्री प्रोडक्टस ही खरीदें। मुंहासों त्वचा के लिए ल्यूरिक एसिड, कोकोनट बटर, आइसोप्रोपल जैस बने ब्यूटी प्रोडक्टस न लें।

स्ट्रोक लाइट 
मुंहासों रहित त्वचा के लिए स्ट्रोक लाइटर मेकअप अच्छा रहता है। यह चेहरे त्वचा पर दाने नहीं होने देता। रोमछिद्र को बुरे प्रभाव से बचाता है।

समय मेनेजमेंट 
कभी भी मेकअप जल्दबाजी हड़बड़ाहट में न करें। आराम से करें और पूरा समय दें। जल्दबाली हड़बड़ाहट से चेहरे पर डलनेस आती है। मेकअप पुताई जैसा लुक देता है। और जल्दी हड़बड़ाहट में किया गया मेकअप त्वचा के लिए भी हानिकारक है।

फेस प्राइमर 
चेहरे पर दानों की समस्या लगातार रहने पर प्राकृतिक अजमाया सुरक्षित प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर से मुंहासे दाने छिप जाते हैं, चेहरा एक जैसा लगता है। हमेशा आॅयल फ्री प्राइमर ही इस्तेमाल में लाये। आयल फ्री प्राइमर देर तक टिकता है। मेकअप बरकरार रहता है।

सबसे खास आखिरी वक्त 
शादी, पार्टी, बाहर से इत्यादि से आने के बाद सोने से पहले मेकअप को गुनगुने पानी से धोकर निकाले। चेहरा साफ होने पर गुलाबजल गिलसरीन मिलाकर चेहरे पर 5 मिनट तक छोड़ दे। फिर पुनः चेहरा ठंड़े पानी से धोल लें। साबुन का इस्तेमाल न करें। सोते समय 1 गिलास पानी जरूर पीयें। इससे चेहरे पर रौनक आयेगी और नींद भी अच्छी आती है।