(Orange Face Pack Benefits) संतरा महत्वपूर्ण विटामिनस और मिनरलस पौषक तत्वों से भरपूर है। संतरा जूस और छिलका दोनों ही अति उपयोगी है। संतरे से चेहरा निखाने, दाग धब्बे मिटाने, मुहांसे दूर करने और गोरापन लाने में सक्षम है। संतरे का छिलका और जूस आर्युवेद में औषधि रूप जाता है।
ऑरेंज फेस पैक चेहरे त्वचा को नेचुरली कोमल, सुन्दर बनाने में खास सहायक है। ब्यूटी पार्लरों में महंगें दामों में उपलब्ध है। ऑरेंज फेस पैक घर पर ही असानी से बनाया जा सकता है। और ऑरेंज फेस पैक सस्ते दामों और सुरक्षित तरीके से त्वचा को कोमल, ग्लो स्किन घर पर ही आसानी से बनाई जा सकती है।
सूबसूरत त्वचा के लिए ऑरेंज फेस पैक (Santra Face Pack) / Orange Face Pack
चेहरे के लिए ऑरेंज दही फेस पैक
Orange / संतरे को छील कर अन्दर का गूदा से बीज निकाल लें। उसमें 1 चम्मच दही अच्छे से मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। पैक चेहरे पर लगाने से पहले गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर धो लें। फिर संतरे दही मिक्स पैक को चेहरे पर लगाकर 40 मिनट तक छोड़ दें। सूखने पर चहरा गुलाब जल से धो लें।
ऑरेंज छिलका, नींबू, शहद फेस पैक
संतरे का गूदे में एक नींबू रस और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से घोल लें। फेस पैक लगाने से पहले चहरे को गुनगुने पानी से साफकर धो लें। फिर मिक्स पैक चहरे पर 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। बाद में सादे पानी से धो लें।
ऑरेंज हल्दी फेस पैक
संतरे के गूदे में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पैक तैयार कर लें। फेस पैक लगाने से पहले चहरे को गुनगुने पानी से साफकर धो लें। फिर मिक्स पैक चहरे पर 40 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद सादे पानी से धो लें।
ऑरेंज चंदन फेस पैक
संतरे के गूदे में 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फेस पैक लगाने से पहले चहरे को गुनगुने पानी से साफकर धो लें। फिर मिक्स पैक चहरे पर 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद सादे पानी से धो लें।
सभी ऑरेंज फेस पैक लगाने का सही तरीका
किसी भी फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। साबुन का इस्तेमाल न करें।
पेस पैक सूखने के बाद उतारने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सभी ऑरेंज फेस पैक बदल बदल कर इस्तेमाल करें। एक ही दिन में प्रयोग न करें। 2-3 छोडकर फेस पैक लगायें।
एक तरह को खास ब्यूटी फेस पैक भी कहा जाता है। ऑरेंज पौष्टिकता के साथ-साथ त्वचा सौंन्दर्य के लिए भी खास फायदेमंद है।