दाँत दर्द या जाड़ दर्द से तुरन्त आराम व छुटकारा Toothache Relief in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi दाँत दर्द या जाड़ दर्द से तुरन्त आराम व छुटकारा Toothache Relief in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

दाँत दर्द या जाड़ दर्द से तुरन्त आराम व छुटकारा Toothache Relief in Hindi

विश्वभर में सबसे ज्यादा समस्याऐं दातों की होती हैं। दाँत का दर्द या जाड़ दर्द बहुत ही भयानक व सहा न जाने वाला दर्द होता है। दाँत दर्द में दाँत संदेदनशलनता होना, दाँत में कैल्शियम की कमी होना, दांतों में विटामिन बी-6 की कमी होना, खट्टा, ठंडा, गर्म चीज सेवन से तुरन्त दाँत दर्द शुरू होना, दाँत छेद में गड़ढा होना, संक्रमित होना, मुहं में सूजन आना, दाँत का काला व भूरे दाग धब्बा होना इत्यादि लक्षण शामिल हैं। 

दाँत दर्द या जाड़ दर्द व्यक्ति सब कुछ छोड़कर मुंह पकड़कर पीड़ा में कहारता है। ऐसे स्थिति में अगर सटीक घरेलू उपचार मिल जाय तो बात ही क्या। जाने जाड़ - दाँत दर्द के तुरन्त आराम व हमेशा के लिए छुटकारा पाने का उपाय। जोकि निम्न प्रकार विस्तार से इस प्रकार से है।

दाँत दर्द या जाड़ दर्द से तुरन्त आराम व छुटकारा / दांत दर्द उपचार / Toothache Relief in Hindi / Dant Dard Upchar


 
दाँत दर्द या जाड़ दर्द से तुरन्त आराम व छुटकारा, Toothache Relief in Hindi, दांतों के दर्द में उपाय, Toothache Relieve Fast, Toothache Relief tips, Home Remedies for Toothache, dant dard ka gharelu ilaj, दांत दर्द का घरेलू उपचार, Dant dard ka gharelu upay, दांत दर्द के इलाज, dant dard ki dawa gharelu upay, dant ke dard ka ilaj

  • लौंग चबाना दाँत दर्द में तुरन्त आराम देता है। लौंग चबाने से दाँत दर्द दूसरे दांत तक नहीं फैलता।
  • फिटकरी को गुनगुने पानी में घोलकर 1-2 मिनट तक कुल्ला करें। दांत दर्द, जाड़ दर्द, दांत कीड़े से छुटकारा दिलाने में फिटकरी पानी का कुल्ला खास सहायक है।
  • जयफल तेल को रूई में लगाकर कीड़े दर्द वाले दांत जड़ पर रख दें। जयफल तेल दांत जाड़ दर्द से तुरन्त आराम दिलाने में सहायक है।

  • खाने का सोड़ा व नमक को गर्म कर कुल्ला करें। नमक में एन्टीसेप्टिक और एन्टीबायोटिक योगिक गुण होते हैं। इसलिए तेज दर्द होने पर नमक पानी का कुल्ला दाँत दर्द में तुरन्तु आराम देता है। नमक पानी कुल्ला से दाँत दर्द से सूजन नहीं होती।
  • दाँत दर्द में लहसुन को चबाने से तुरन्त आराम मिलता है। लहसुन को दाँत मसूड़ों पर हल्का हल्का रगड़े इसे भी कैविटी नहीं होती। और दाँत दर्द से छुटकारा मिलता है।
  • बहुत तेज दाँत दर्द मे बर्फ का टुक्डा ग्रसित दाँत से पकड़े, व बार बार रखें इससे तुरन्त आराम मिलता है।
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड को रूई में भिगो कर दाँत दर्द जगह पर रखने से तेज दर्द में तुरन्त फायदा होता है।
  • तेज दर्द होने पर दाँत की जगह पर हींग को रूई की सहायता से लगा दें। इससे से दाँत दर्द में तुरन्त आराम मिलता है।

  • दाँत दर्द होने पर आंवला व अदरक को मिक्स टुक्कड़े मिलाकर चबाये तो तुरन्त आराम मिलता है।
  • दाँत दर्द में शराब का कुल्ला करने से तुरन्त आराम मिलता है। थूक अन्दर न घूटें। क्योंकि शराब दांत से बैक्टीरिया को निकालती है।
  • नीम की हरी पत्तीयों को चाबायें और नीम की हरी डडियों से रोज सुबह पेस्ट करें।
  • सलाद, चुयुन्गम, कच्ची सब्जियों रोज खायें, यह दाँत दर्द से छुटकारा देती है।
  • बबूल से पत्तियां व डंठल से रात को सोते समय पेस्ट करें।
  • रोज प्रातः अमरूद के पत्तों को चबायें। दाँत रोगी हो दर्द से छुटकारा मिलता है।
  • फिटकरी को गुनगुने पानी में घोलकर कुल्ला करें।
  • खट्टे खाने की चीजों से परहेज रखे। कैल्शियम युक्त पादार्थ ज्यादा लें जैसे दूध, सलाद व हरी सब्जियां का सेवन रोज करें।

  • रोज सुबह ब्रश करने से पहले नमक पानी से कुल्ला जरूर करें।
  • पालक की पत्तियों, राई की पत्तियां को काट कर सब्जी बना कर खायें, ज्यादा न पकने दें, इसे सप्ताह में 3 दिन खाने से दाँतो को विटामिन बी-6 व कैल्श्यिम मिलता है और दाँत रोगी को फायदा होता है।
  • अमरूद के पत्तों को उबाल कर काढ़ा बनाये, रोगी लगातार 2 महीने गुल्ला करने से दाँत दर्द से छुटकारा मिलता है।
  • हल्दी पाउडर व पोदीना की पत्ती को अच्छे से मिक्स कर दाँत दर्द जगह पर रखने से दाँत दर्द में तुरन्त आराम मिलता है। और पोदीने की चाय पीने चाहिए।
  • गेहूं के हरे पौधे का रस का कुल्ला करने से दाँत का दर्द समाप्त हो जाता है। गेहूं के हरे पौधे के रस में एन्टीबायोटिक गुण होते हैं।
  • कच्चा प्याज चबा चबा कर खाने से दाँत दर्द की सम्भावनायें नहीं रहती।

दाँत दर्द समस्याओं में उपरोक्त घरेलू नुस्खे फायदेमंद हैं। आर्युवेदिक घरेलू नुस्खों से व्यक्ति तुरन्त दाँत दर्द में आराम दिलाने में प्राकृतिक सुरक्षित तरीके है। दाँत-जाड़ दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए रोज उपरोक्त नुस्खें अपनाऐं। लेकिन अगर दाँत-जाड़ दर्द समस्या ज्यादा है। और या गम्भीर दाँत समस्या स्थिति में फिर दाँत निकलवाना है तो दन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें। दाँत -जाड़ दर्द, कीड़ा लगना एक तरह से संक्रमण होता है। जोकि धीरे-धीरे एक दाँत से दूसरे दांत को क्षय कर देता है। दांतों की समस्या को नकारें नहीं, तुरन्त उपचार करें।