बलगम कफ की स्थिति में अस्थमा का सटीक इलाज Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi बलगम कफ की स्थिति में अस्थमा का सटीक इलाज - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

बलगम कफ की स्थिति में अस्थमा का सटीक इलाज

अस्थमा के बलगल - कफ का आना अच्छे लक्षण नहीं है। अस्थमा ज्यादा परेशान सर्दियों में करता है। सर्दी खांसी के वजह से जल्दी बलगल - कफ आना शुरू हो जाता है। अचानक तेज खासी और खांसी के दौरान बलगम आने की समस्या काफी भयभीत करने वाली होती है। और फेफड़े संक्रमित कमजोर हो जाते हैं। जिससे व्यक्ति घबरा जाता है। ऐसी स्थिति में खांसी और बलगम को रोकना जरूरी है। अस्थमा में इस तरह के लक्षणों को ब्रोंकाइटिस भी कहा जाता है। अस्थमा ब्रोंकाइटिस तुरन्त नियत्रंण करने का रामबाण औषधि है।

ब्रोंकाइटिस ) बलगम कफ इलाज / Asthmatic Bronchitis Treatment / Bronchitis Asthma ka Ilaj

बलगम- कफ- की- स्थिति- में -अस्थमा- का- सटीक- इलाज, Asthmatic- Bronchitis- Treatment- in- Hindi, ब्रोंकाइटिस, Bronchitis in Hindi, ब्रोंकाइटिस का इलाज

अस्थमा (ब्रोंकाइटिस ) निवारण चूर्ण

  • मेथी दाना 50 ग्राम
  • गुड़ 50 ग्राम
  • बादाम 150 ग्राम
  • काली मिर्च 15 ग्राम
  • 10 ग्राम मुलहठी
  • 15 ग्राम अदरक सौंठ
  • शहद एक चम्मच

अस्थमा औषधि विधि

मेथी, बादाम, काली मिर्च, गुड, मुलहठी, अदरक सौंठ को बारीकी से पीसे। चूर्ण बनने पर आधा चम्मच चूर्ण रोज एक चम्मच शहद, गाय के दूध में घोलकर सेवन करें। रोज सुबह - शाम लगातार सेवन करने से खांसी, बलगम, कफ, साइनस कफ, जुकाम, कब्ज, अस्थमा घबराहट से निजात मिलता है। यह खास मिश्रण अस्थमा से निजात और आराम दिलाने में सक्षम है। यह खास वैद्य हकीम का अस्थमा निवारण चूर्ण है।