त्वचा से दाद मिटाने का आर्युवेदिक ईलाज Ayurvedic Home Remedies for Ringworm Skin in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi त्वचा से दाद मिटाने का आर्युवेदिक ईलाज Ayurvedic Home Remedies for Ringworm Skin in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

त्वचा से दाद मिटाने का आर्युवेदिक ईलाज Ayurvedic Home Remedies for Ringworm Skin in Hindi

त्वचा पर दाद खाज होने पर आर्युवेदिक घरेलू तरीकों से त्वचा को पहले जैसे स्वस्थ निरोग बनाया जा सकता है। दाद खाज ठीक करने में अजमाये नुस्खे फायदेमंद हैं।

त्वचा से दाद मिटाने का आर्युवेदिक ईलाज / Ayurvedic Remedies for Ringworm Skin / Daad Khaj Khujli Cure


home-remedies-for-ringworm-skin-in-hindi, ringworm-ka-ilaj, ringworm- gharelu-ilaj


  • लहसुन की कलियों को बारीक पीसकर लेप दाद वाली जगह पर लगा दें। लहसुन दाद खाज ठीक करने में सक्षम है।
  • दाद वाली जगह को गुन गुने पानी से धो लें। साबुन का इस्तेमाल न करें। सूखने पर एक बार सूखी रूई से साफ करें।
  • राई के बीज को बारीक पीसकर नारियल तेल के साथ पेस्ट दाद खाज जगह पर लगाने से शीध्र छुटकारा मिलता है।
  • एक नींबू के रस में इमली के बीज को बारीक पीसकर दाद वाली जगहों पर लगायें। इससे तुरन्त दाद ठीक हो जाती है।

  • करेले के पत्ते का रस और गुलाब जल मिलाकर लगाने से दाद तुरन्त मिटाने में सक्षम है।
  • पोदीना रस और नींबू रस को बराबर मात्रा में मिलाकर दाद ग्रसित त्वचा पर लगाने से दाद आसानी से मिट जाती है।
  • दाद वाली जगह पर मूंग दाल का पेस्ट लगाने से त्वचा ठीक हो जाती है।
  • दालचीनी पत्ता पीस कर शहद के साथ दाद वाली जगह पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं।
  • एलोवेरा जूस को दाद वाली जगह पर हल्का रगड़कर छोड़ दें। ऐलोवेरा दाद ठीक करने में सहायक है।
  • आलू छील कर रस सेवन करना और आलू छीलकर बीच से दो हिस्से में काटकर दाद वाली त्वचा रगड़ना फायदेमंद है।

  • नींम की हरी पत्त्यिों के उबले पानी से नहाने से दाद फैलने से रोकने में सहायक है। दिन में दो बार गाय का घी लेप करना फायदेमंद है।
  • अण्डा, मीट, मछली खाने से परहेज करें।
  • दाद खाज त्वचा को पर हमेशा सुरक्षित परखी ही लगायें। कैमिक्लयुक्त से परहेज करें।
  • दाद खाज ग्रसित त्वचा पर खुजली करने से बचें। खुजली करने से त्वचा पर जख्म बन सकता है।
  • मीठी, तली भुनी चीजों, सोड़ा पेय से परहेज करें। और शराब, बीयर, तम्बाकू, गुटका, इत्यादि मादक नशीली चीजें सेवन से बचें। अनहेल्दी चीजें दाद खाज त्वचा को और ज्यादा संक्रमित करती हैं।

  • रोज सुबह 7-8 नींम की कोमल पत्तियां चबाकर खायें। नींम पत्तियां खाने से धीरे धीरे त्वचा से दाद खाज खुजली हमेशा के लिए मिट जाती है।
  • दाद वाली जगह पर साबुन का इस्तेमाल न करें। ज्यादा खुजली या छेड़छाड न करें। इससे दाद त्वचा पर जख्म बन सकता है।