तुरन्त सुरक्षित सुन्दर गोरापन के लिए टिप्स Beauty Tips for Fairness Face in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi तुरन्त सुरक्षित सुन्दर गोरापन के लिए टिप्स Beauty Tips for Fairness Face in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

तुरन्त सुरक्षित सुन्दर गोरापन के लिए टिप्स Beauty Tips for Fairness Face in Hindi

सुन्दरता पाने के लिए कई तरह के सौन्दर्य प्रसाधन बाजार में उपलब्ध है। ज्यादातर सौन्दर्य प्रसाधन कैमिक्लयुक्त होते हैं जोकि फायदा कम और नुकसान ज्यादा करते हैं। आर्युवेदिक घरेलू नुस्खों से चेहरे त्वचा को नेचुरल गोरापन सुन्दर बनाया जा सकता है। यह नेचुरल ब्यूटी टिप्स सुरक्षित है।

शीध्र सुन्दर गोरी त्वचा पाने का तरीका / Get Fast and Safe Natural Beauty Skin

तुरन्त- सुरक्षित- सुन्दर- गोरापन- के- लिए- टिप्स, Beauty- Tips- for- Fairness- Face- in- Hindi , Fairness Beauty Tips, सुन्दर गोरापन के टिप्स, sundar gori twacha ke tips, Beauty Fair Skin Tips

स्टेप 1: सबसे पहले चेहरे को दूध से हल्का रगड़कर धो लें। 4 - 5 मिनट तक लगातार दूध से चेहरे पर लगायें। नाखूनों का इस्तेमाल न करें। हथेली या रूई का इस्तेमाल करें। ज्यादा न रगड़ें।

स्टेप 2: एक चम्मच बेसन, 7 - 8 बूंदें नींबू रस और 3 - 4 पानी की बूंदों के साथ मिलाकर लेप चेहरे पर लगा लें। 10-15 मिनट बाद चेहरा ठंड़े पानी से धों लें। साबुन का इस्तेमाल न करें।

स्टेप 3: फिर चेहरे पर बर्फ से हल्का रगड़े। बर्फ त्वचा के रोमछिद्र को सक्रीय कर देती है। चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाता है।

स्टेप 4: गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगायें। कुछ देर बार ठंड़ा पानी के छीटें चेहरे पर मारें। रगड़े़ नहीं।

इन तरीकों से चेहरे से कालापन आसानी से निकल जाता है। चेहरा त्वचा नेचुरल गोरी सुन्दर लगने लगती है। और चेहरा खिलखिला उठता है। यह प्रक्रिया 2-3 दिन छोड़कर लगातार करने से त्वचा की हर समस्या से आसानी से छुटकारा दिलाने में सहायक है। यह खास प्राकृतिक ब्यूटी टिप्स सुरक्षित हैं।