स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी घर पर बनायें Cold Coffee Recipe in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी घर पर बनायें Cold Coffee Recipe in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी घर पर बनायें Cold Coffee Recipe in Hindi

स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी शादी, पार्टी, विशेष फंगशन, या खास अवसर में सर्व की जाती है। स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी पीने का मजा ही कुछ और है। परन्तु स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी अगर घर पर अपने हाथों से तैयार करने का मजा कुछ और है। स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी बनाने का सरल रेसिपी सीख कर आप आसानी से जब मन चाहे घर पर ही बना सकते हैं। और घर परिवार महमान नबाजी का लुप्त उठा सकते हैं। स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी रेसपी विस्तार पूर्वक नीचे दी गई है।

स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सामग्री 
  • 1 चम्मच कॉफी पाउडर 
  • 1 कप दूध, उबला ठंडा किया हुआ 
  • चीनी 10 ग्राम स्वादानुसार
  • 40 -50 ग्राम चॉकलेट
  • क्रीम एक चम्मच
  • 2 बर्फ क्यूबस


cold-coffee-recipe-in-hindi, cold-coffee-in-hindi, स्वादिष्ट -कोल्ड -कॉफी- घर -पर -बनायें , cold- coffee- kaise- banaye, Cold -Coffee- Recipe


कोल्ड कॉफी बनाने की विधि 

स्टेप 1: दूध और कॉफी को घोलें।
स्टेप 2: चीनी स्वाद के अनुसार मिलायें।

स्टेप 3: बर्फ के क्यूबस को डालें। सभी को अच्छी तरह से घालें।

स्टेप 4: चॉकलेट को बारीक पतले पीस कर दूध में उपर से डालें डालें।

स्टेप 5: क्रीम डाल कर चम्मच से 2-3 बार घुमायें।

फिर फ्रीज में ठंडा करने के लिए रख दें। OR मजा लीजिए ताजी-ताजी स्वादिष्ट कोल्डकाॅफी का।

इस तरह से 2 मिनट में स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी तैयार है। गर्मीयों में खुद भी स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी मजे से पीयें और अपने परिवार, दोस्त, महमानों को भी अपने हाथों से बनी स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी का स्वाद चखायें और तारीफ पायें।