कई बार घर में किचन में, गलती से अचानक उंगली, हाथ, पांव स्किन जल जायें। अचानक आपतकाल में ईलाज न होने पर कुछ खास तरीकों की मद्दद से जली त्वचा को जलन, दर्द से ठीक किया जा सकता है।
अचानक त्वचा जलने पर घरेलू इलाज / Fire Burn Skin Treatment / Twacha jalne per Ilaj

- पीले पक्के केला का गूदा निकाल लें। गूदें को मसल कर बारीक कर लें। फिर जली त्वचा को साथ कर बिना पानी से धोयें। तदपश्चात मसला पक्का केले का लेप जली त्वचा पर मल दें। जली जगह पर केला गूदा लगाने से बड़ी ठंड़क आराम मिलता है।
- त्वचा जल जाने पर तुरन्त सिरका लेपने से त्वचा की जलन ठीक हो जाती है और बड़ी ठंड़क पहुंचती है।
- जौ के आटे में तिल तेल मिलाकर जली त्वचा पर लगाने से जलन तुरन्त ठीक हो जाती है। और ठंडक पहुंचती है।
- एलोवेरा रस, जली त्वचा को ठीक करने में सक्षम है। एलोवेरा में कई तरह के प्राकृतिक एंटीबायोटिक और एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं।
- जली त्वचा पर जगह पर लाल गाजर लेप और लाल गाजर रस लगाने से जलन में ठंडक आराम मिलता है।
- हरे ताजे मटर के दानों को बारीक पीसकर पेस्ट जली त्वचा पर लगाने से तुरन्त आराम मिलता है।
- जली त्वचा पर प्राकृतिक शहद का लेप करने से जलन ठीक हो जाती है। और त्वचा जल्दी पहले जैसी हो जाती है।
- उगली त्वचा जलने पर शीघ्र 2-3 सेकेंड़ के अन्दर बर्फ टुक्कड़ा रगड़ें। ठंड़े पानी में उंगली, ग्रसित त्वचा डुबों कर रखें। त्वचा ज्यादा जलने पर ठंड़े पानी का इस्तेमाल नहीं करें।
- त्वचा से तीब्र जलन दर्द से आराम के लिए माईश्चराईज एलमेंट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वक्त पर इलाज नहीं होने पर विटामिन सी युक्त लैवेंडर आयल ग्रसित जली त्वचा पर लगायें।