ब्लडप्रेशर नियंत्रण करने, वाहिकाओं को ब्लड क्लोटिंग से रोकने, गैस की समस्या दूर करने, बायरल बुखार ठीक करने, पाचन तत्रं दुरूस्त रखने, यूरिया एसिड़ घटाने, हार्ट अटैक सम्भावनायें दूर करने, डायबिटीज में शुगर लेवल नियत्रंण करने जैसे सैकड़ों विकारों से शरीर को स्वस्थ निरोग रखने ये यह खास औषधि पेय सक्षम है। स्वाद में थोड़ा तीखा जरूर है। परन्तु यह पेय किसी जीवनदायक अमृत से कम नहीं। सप्ताह में मात्र 1-2 बार मात्र पीने से ही शरीर को सम्पूर्ण रोगों से दूर रखने सक्षम है। एक बार में आधा कप ही पीयें। जल्दी फायदे के लिए गिलास भर कर नहीं पीयें। औषधि तैयर के तुरन्त बाद ताजी पीयें। यह स्वास्थ्यवर्धक औषधि किसी अमृत से कम नहीं है।

स्वास्थ्यवर्धक अमृत औषधि / Healthy Home Remedies Juice / Swasthya Vardhak Amit Aushadhi

अमृत औषधि सामग्री
- 500 ग्राम मीठी ताजी लौंकी
- 8-10 तुलसी हरी पत्तियां
- 8-10 पुदीना हरी पत्तियां
- 10 ग्राम हरी गिलोय
- हींग 5 ग्राम
- 15 ग्राम अदरक
- काला नमक स्वाद के अनुसार