खुजली दूर करने आसान घरेलू तरीके Itchy Skin Treatment in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi खुजली दूर करने आसान घरेलू तरीके Itchy Skin Treatment in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

खुजली दूर करने आसान घरेलू तरीके Itchy Skin Treatment in Hindi

त्वचा खुजली, खाज होने पर अजमायें कुछ खास घरेलू तरीके। खुजली, खाज समस्या में घरेलू कारगर तरीके काफी हद त्वचा ठीक करने में सक्षम है।

खुजली दूर करने आसान घरेलू तरीके / Daad Khaj Khujli Upchar / Itchy Skin Treatment


  • नीम के हरे पत्तों का पेस्ट बना कर खुजली वाली जगह पर लगायें, रोज एक नींम का पत्ता चबाकर खायें, नींम के हरे पत्तों को पानी में डालकर उबालें फिर नहायें। नींम खुजली मिटाने सक्षम है।
  • गाय के घी की मालिश खुजली वाली जगह पर लगाने से खुजली ठीक हो जाती है।

  • सेब का सिरका और तुलसी के हरे पत्तों के रस के साथ लगाने से खुजली खाज शीध्र ठीक हो जाती है।
  • अमर बेल को पीसकर लगाने से खुजली ठीक हो जाती है। अमर बेल छोटे छोटे वृक्षों पर पाई जाती है। अमर बेल की बारीक कोमल बेलें होते हैं। आसानी से पहचानी जाती है।
  • मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट खुजली वाली जगह पर लगाने से खुजली ठीक हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी आसानी से बाजार में सौंन्दर्य प्रशाधनों की दुकानों में मिल जाती है।
Itchy-Skin-Treatment-in-Hindi, itch-scabies-in-hindi, khaj- khujli -ka- ilaj, दाद -खाज -खुजली - घरेलू - नुस्खे
  • गाजर और प्याज का जूस पीने से खुजली से निजात आराम मिलता है।
  • खुजली लगने पर, खुजली न करें, तो खुजली जल्दी ठीक हो जाती है। खुजली करने से त्वचा जख्म बनने और त्वचा खराब होने का डर बना रहता है।
  • तीब्र खुजली लगने पर नींम पत्त्यिों को कूट कर गर्म पानी काढ़ा से ग्रसित त्वचा को धोयें, इससे खुजली भी बन्द हो जायेगी और संक्रमित कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।
  • खुजली होने पर अण्डा, मछली, मीट नाॅनवेज से परहेज करें। नाॅजवेज खुजली संक्रमण और बढ़ाती है। सात्विक शुद्ध शाकाहारी बनें।
  • खुजली होने पर मीठी, तली भुनी चीजें खाने से परहेज करें।
  • शराब, बीयर, तम्बाकू इत्यादि नशीली मादक चीजों से परहेज करें।
  • खुजली समस्या ठीक करने के लिए सुरक्षित इस्तेमाल करें। कैमिक्लयुक्त से परहेज करें।