किड़नी स्टोन निवारण पेय Prevent Kidney Stones Drink in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi किड़नी स्टोन निवारण पेय Prevent Kidney Stones Drink in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

किड़नी स्टोन निवारण पेय Prevent Kidney Stones Drink in Hindi

किड़नी स्टोन होने पर असहनीय पीड़ा व्यक्ति को परेशान कर देती है। ऐसे में अगर खास अचूक औषधि पेय मरीज को मिल जाय तो निवारण 30-40 दिनों के अन्दर सम्भव है। विटामिन बी-6 मिश्रण वालें खाद्यपदार्थ किड़नी स्टोन रोकथाम में सहायक हैं।

पथरी होने पर अजमाये यह खास असरदार औषधि / Pathri Rog ki Khas Dawa

किड़नी स्टोन निवारण पेय, Prevent Kidney Stones Drink in Hindi, Pathri Rog ki Khas Dawa, पथरी की देशी दवा, stone nivaran upay, पथरी औषधि

किड़नी स्टोन पेय सामग्री
  • 3 नींबू का रस 
  • 3 गिलास कुलत्थ की दाल का पानी 
  • 1 कप नारियल पानी 
  • 2 चम्मच जैतून तेल 
  • 4 चम्मच प्याज का रस 
  • 2 चम्मच सेब का सिरका 
  • 1 चम्मच पोदीना हरी पत्तियों का रस 
सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। घोल बना कर सुबह, दोपहर, रात तीनों वक्त पीयें। विटामिन बी-6 मिश्रण घोल पथरी को गलाने और पथरी पेशाब से बाहर निकालने में सक्षम है।

कुलत्थ की दाल को रात को हल्का उबाल कर रखें, सुबह पानी छान कर पानी पीयें। पथरी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें, टमाटर, बैंगन, पालक, चावल, मशरूम, गोभी, चीकू, पत्तेदार सब्जियां इत्यादि आयरन युक्त खाद्यपदार्थों से परहेज करें। फलों का जूस, तरल पेय, पानी अधिक मात्रा में सेवन करें। विटामिन बी-6 वालें खाद्य पदार्थ डाइट में शामिल करें।