गर्मियों में तेजी से वजन मोटापा घटाने के लिए पेय Summer Weight Loss Juice in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi गर्मियों में तेजी से वजन मोटापा घटाने के लिए पेय Summer Weight Loss Juice in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

गर्मियों में तेजी से वजन मोटापा घटाने के लिए पेय Summer Weight Loss Juice in Hindi

गर्मियों का मौसम में तेजी से वजन - मोटापा घटाने के लिए सहायक होता है। डाइटिंग, संतुलित पौष्टिक आहार प्रणाली, व्यायाम, योगा अपनाने के साथ-साथ एक खास पेय जोकि तुरन्त मोटापा वजन घटाता है। रात को सोने से 25 - 30 मिनट पहले लगातार 1 महीना सेवन करने से तेजी से वजन - मोटापा घटता है।

Summer-Weight-Loss-Juice-in-Hindi, weight-loss-juice-in-summer-in-hindi, Summer- special-weight-loss-juice

वजन मोटापा घटाने से निजात पेय की सामग्री एवं विधि 
  • 1 गिलास गुनगुना पानी 
  • 4 चम्मच खीरा रस 
  • 2 नींबू 
  • 1 चम्मच ऐलोवेरा रस
  • आधा चम्मच पोदीना रस
  • आधा चम्मच धनिया रस 
  • 1 चम्मच अदरक सौंठ पाउडर
विधि : उपरोक्त सभी चीजों को दो बर्तन की सहायता से अच्छे से घोल लें। 5 मिनट तक मिलाते रहें। अच्छे से घुलने के बाद सेवन करने करें।

शरीर के मेटाबोलिज्म को प्रभावित करने में ये मिश्रण पेय सक्षम है। और कैलोरी तेजी से बर्न होती है। रात को नींद भी अच्छी आती है और पाचन तंत्र दुरूस्त रहता है। यह पेय बना कर जरूर अजमायें तेजी से वजन और मोटापा दोनो घटाने के लिए। पेय सेवन के तुरन्त उपरान्त पानी न पीयें।