डायबिटीज होने पर 10 मुख्य लक्षण Top Symptoms of Diabetes in hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi डायबिटीज होने पर 10 मुख्य लक्षण Top Symptoms of Diabetes in hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

डायबिटीज होने पर 10 मुख्य लक्षण Top Symptoms of Diabetes in hindi

Symptoms of Diabetes / डायबिटीज मरीजों की संख्या भारत और विश्व भर में तेजी से बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार भारत में आने वाले 10 सालों में डायबिटीज संकेत आंकड़ों में विश्व में प्रथम स्थान में आ जायेगा। हालांकि आंकड़ों के अनुसार डायबिटीज मरीजों कुछ प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है, परन्तु डायबिटीज मरीजों की बढ़ने की संख्या में तेजी से वृद्वि हो रही है जिसके कई कारण हैं। डायबिटीज होने कारण और नियत्रंण के बारे में हम अपने पिछले लेखों में भी बता चुकें हैं।

डायबिटीज होने पर 10 मुख्य लक्षण / Top Symptoms of Diabetes in Hindi / Diabetes ke Lakshan / Diabetes kaise hota hai

Top- Symptoms- of- Diabetes- in- hindi, शुगर- लक्षण, मधुमेह- के- लक्षण, sugar- ke- lakshan , 10-sugar-symptoms ,  मधुमेह - लक्षण, Diabetes ke Lakshan, Diabetes kaise hota hai

बार बार पेशाब करना 
डायबिटीज की पहचान के लिए पशाब बार बार आना एक लक्षण है। यूरिन अचानक बढ़ जाता है।

अचानक चक्कर पसीना आना 
डायबिटीज होने पर व्यक्ति को अचानक घबराहट चक्कर पसीना आने लगता है। व्यक्ति घबराहट से पसीना पसीना होने लगता है।

अचानक वजन अनियंत्रण
डायबिटीज शुरूआत में तेजी से वजन कम होने लगता है। व्यक्ति को समय समय पर वजन जरूर जांच करवानी चाहिए। अचानक वजन ज्यादा कम होना, बढ़ना यानि कि डायबिटीज के लक्षण हैं। वजन अचानक घटना और बढ़ना डायबिटीज कें लक्षण हैं। डायबिटीज 2 में अकसर वजन अचानक बढ़ने लगता है।

थकान महसूस 
डायबिटीज होने पर व्यक्ति अचानक थकान महसूस करने लगता है। छोटे मोटे कामों में भी थकान महसूस होती है।

भूख, प्यास, मुंह सूखना 
डायबिटीज शुरूआती में तेजी से भूख लगना। और भूख बिल्कुल भी नहीं लगना दोनो लक्षण पाये जाते हैं। अचानक प्यास लगना, मुंह सूख जाना डायबिटीज के लक्षण हैं।

आंखे अचानक कम जोर होना 
डायबिटीज के लक्षण में आखें अचानक कमजोर होती है। पढ़ने और देखने में कठनाई होने लगती है।

घाव, चोट, फोड़े फुंसियां के दौरान डायबिटीज
शरीर में लगे घाव चोट डायबिटीज में समय पर ठीक नहीं होती। अगर कोई घाव चोट फोड़े फुंसिया ठीक होने में ज्यादा वक्त लेती है तो वह भी एक तरह से डायबिटीज का लक्षण है।

त्वचा में बदलाव 
डायबिटीज शुरूआती लक्षण त्वचा रूखापन, झुर्रियां, कालापन, शरीर से ग्लोपन कम होना आदि लक्षण देखे जाते हैं।

आनुंवशिक डायबिटीज
कई बार परिवार में आनुवंशिकता के कारण बाप से बच्चों में डायबिटीज आनुवंशिक डायबिटीज अपने आप आ जाती है।

शरीर में झुनझुनाहाट कंपन दर्द होना 
डायबिटीज शुरूआती में अगर शरीर, कन्धों, उगलियों, पैर, मसल, गर्दन आदि पर लगातार झुनझुनाहाट, दर्द, कंपन हो तो यह भी डायबिटीज के लक्षण है।

इस तरह के यदि व्यक्ति में लक्षण पाये जाते हैं तो तुरन्त मधुमेह की जांच करवायें। क्योंकि इस तरह के लक्षण मधुमेह के होते हैं। मधुमेह कोई घातक बीमारी नहीं है। परन्तु अगर सही समय पर सही ईलाज और शर्करा नियत्रंण न किया जाय तो डायबिटीज घातक हो सकती है। डायबिटीज में सही खान पान, खाने की समय सारणी, योग व्यायाम ही शर्करा लेवल नियत्रंण में कर स्वस्थ महसूस कर सकते हैं। डायबिटीज एक बार हो जाय तो जीवन भर साथ रहती है।