दालचीनी रामबाण दवा Cinnamon, Blood Purifier Home Remedy in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi दालचीनी रामबाण दवा Cinnamon, Blood Purifier Home Remedy in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

दालचीनी रामबाण दवा Cinnamon, Blood Purifier Home Remedy in Hindi

सभी रक्त विकार में दालचीनी रामबाण दवा : कैंसर, फोड़े फुन्सी, पुरानी खाज खुजली, खूनी वबासीर, किसी भी तरह की खून खराबी की समस्या को ठीक करने में मीठी स्वादिष्ट दालचीनी सक्षम है। खून खराब होने जैसे छोटी छोटी बीमारी लगने पर व्यक्ति इग्नौर, टाल देता है। छोटी बीमारी धीरे धीरे बड़ा जख्म रूप ले लेती है। हम आपको खून खराब को शीध्र आर्युवेदिक ईलाज से ठीक करने के बारे में बता रहे हैं। यह अजमा के जरूर देखें। और अपने आसपास के पीड़ित व्यक्ति को बताये मीठी स्वादिष्ट दालचीनी का जादूई असर। दालचीनी खून साफ और रक्त विकारों को मिटाने में सक्षम है। दालचीनी एक अचूक असरदार आर्युवेदिक औषधि रूप है।
दालचीनी में प्रोटीन, फाॅस्फरस, थायामीन, कार्बोहाइडेªट, रिबोफ्लेविन, सोडियम, पोटाशियम, आयरन, कैल्शियम, नियासीन, विटामिन ए-सी जैसे खास पौषक तत्व नैचुरल रूप से मौजूद हैं। जोकि विभिन्न तरह के रोगों को मिटाने में सक्षम है। दालचीनी को रोग निवारण अमृत से कम नहीं आंका जा सकता है।

दालचीनी उपयोग सेवन कैसे करें ?
  • जब भी चाय सेवन करें। दालचीनी का टुक्कड़ा मुंह में रख कर चाय के साथ चुस्की लें। दालचीनी मीठी होती है। चाय के साथ पीने में और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है। धीरे धीरे चबाते रहें और रस चूसते रहें। दालचीनी के आर्युवेदिक असर 5-6 दिनों में दिखने शुरू हो जाते हैं। 
  • दालचीनी पाउडर गुनगुने पानी में भिगो कर रखें। 10 मिनट बाद 1 चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें। 
  • 100 ग्राम दालचीनी पाउडर बना कर कांच की शीशी में रख लें। चुटकी भर दालचीनी पाउडर अपने खाने जैसेकि सब्जी, दाल, इत्यादि में जरूर मिलायें। 
  • दालचीनी पाउडर पानी में नींबू निचैंड कर सेवन करें। 
  • 50 ग्राम दालचीनी, 10 ग्राम कलौंजी को बारीक पीसकर कांच की शीशी में रख लें। जब भी सब्जी, दाल, पकवान बनायें उसमें चुटकी भर दालचीनी कलौंजी पाउडर जरूर डाले। ज्यादा मत डाले वरना खाने का स्वाद कड़वा हो जाता है। 
  • दालचीनी का एक छोटा सा टुक्कड़ा चाय के साथ कोई भी स्वस्थ व्यक्ति सेवन कर सकता है। इससे कोई साइट इफेक्ट नहीं होते। दालचीनी रक्त साफ करने और रक्त विकारों को दूर करने में सहायक है। 
  • लौंजी और दालचीनी पाउडर बनाकर किंचन में रखें। जब भी सब्जी, दाल, पकवान बनायें। चुटकी भर जरूर डालें। ज्यादा मत डाले, वरना कड़वा हो सकता है। दालचीनी और कलौंजी सैकड़ों बीमारियों संक्रामण नष्ट करने में सक्षम है। 

दालचीनी के फायदे और उपयोग दालचीनी के औषधि गुण / Cinnamon Benefits / Dalchini ke Fayde / Dalchini ke Aushadhi Gun

Cinnamon-blood-purifier home-remedy-in-hindi, दालचीनी- रामबाण- दवा,  dalchini- home- remedies, Cinnamon- Benefits, dalchini- ke -fayde

त्वचा रोग मिटाये 
खून होने परए खाज-खुजली-एलर्जी होने पर रोज दालचीनी पाउडर गर्म पानी में भिगों कर रखें। ठंड़ा होने पर पीयें। और दालचीनी पाउडर में नींम पाउडर मिश्रण कर ग्रसित त्वचा पर लगाने से जल्दी आराम मिलता है। और दालचीनी पाउडर शहद रोज सेवन करें। चेहर त्वचा पर दाग धब्बे, मुंहासे मिटाने के लिए दालचीनी पाउडर को शहद के साथ चेहरे पर लगाने से त्वचा सम्बन्धित विकारों से एक साथ छुटकारा मिलता है। दालचीनी त्वचा संक्रामण मिटाने में सक्षम है।

डायबिटीज नियंत्रक दालचीनी 
डायबिटीज मरीज के लिए दालचीनी प्राकृतिक इंसुलिन का काम करती है। दालचीनी सेवन डायबिटीज से होने वाले किड़नी, घटनों, जोड़ों को खराब होने से बचाती है।

कैंसर रोकथाम दालचीनी 
कैंसर विकार होने पर दालचीनी चाय, खाने में शामिल करें। और दालचीनी, कलौंजी मिश्रण रोज चबा कर रस चूसें। दालचीनी और कलौंजी हर तरह के कैंसर रोकथाम में सहायक है।

बवासीर ठीक करें 
पाईल्स होने पर नित्य दालचीनी से बनी चाय में शहद मिलाकर सेवन करें। दालचीनी खाने, सब्जी में इस्तेमाल करें। जल्दी फायदेमं के लिए कलौंजी मिश्रण करें।

पेट विकार दूर करे दालचीनी 
पाचन क्रिया खराब रहने पर, कब्ज रहने पर रोज सुबह दालचीनी, अजवाइन पानी मिश्रण पानी पीना फायदेमंद है। पेट की समस्त विकारों से एक साथ छुटकारे के लिए दालचीनी, अजवाइन खास सहायक है।

मुंह के छालों ठीक करे 
मुंह में छाले होने पर दालचीनी पाउडर और शहद संक्रमित जगह पर लगा कर रखें। मुंह के संक्रमण छाले शीघ्र ठीक करने में दालचीनी शहद मिश्रण सक्षम है। 

सर्दी जुकाम खांसी निवारण 
सर्दी जुकाम खांसी होने पर दालचीनी पाउडर, कालीमिर्च, अदरक से बनी मिश्रण चाय पीने से तेजी से सर्दी जुकाम खांसी से आराम मिलता है।

मोटापा घटाये दालचीनी 
मोटापा घटाने के लिए रोज दालचीनी, अजवाइन पानी में भिगों कर रखें। रोज सुबह शाम दालचीनी अजवाइन पानी पीयें। तेजी से वजन घटाने में दालचीनी अजवाइन पानी सहायक है।

हार्ट मरीज के लिए दालचीनी 
हार्ट समस्याऐं होने पर नित्य सुबह 1 गिलास गुनगुने पानी में दालचीनी पाउडर 10 मिनट भिगों कर रखें, फिर पीयें। और लहसुन की 4-5 कलियां खायें। दालचीनी और लहसुन लगातार सेवन करने से हार्ट समस्याऐं जल्दी ठीक होती हैं।

मानसिक विकारों में खास
फिक्र, तनाव से सिर दर्द में रोज दालचीनी, नींबू, शहद मिश्रण सेवन तुरन्त फायदेमंद है। दालचीनी, नींबू, शहद मिश्रण बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने में खास सहायक है।

जोड़ों के दर्द से निजात 
रोज रात सोने से पहले दालचीनी पाउडर और शहद की मालिश जोड़ों घुटनों / पर करें। फिर पेस्ट से पट्टी कर दें। सुबह नमकीन गर्म पानी सेकन करें। लगातार मात्र 25 - 30 दिन करने से जोड़ों, घुटनों, गठिया दर्द से आराम मिल जाता है।

उच्च रक्तचाप बढ़ने पर 
रक्तचाप बढ़ने पर दालचीनी पाउडर को गुनगुने पानी में 10 मिनट भिगों कर रखें। फिर नींबू निचैंड कर लगातार सेवन करें। दालचीनी नींबू पानी उच्च रक्तचाप समस्या ठीक करने में सक्षम है।

हर तरह के कैंसर रोकथाम 
दालचीनी कैंसर रोकथाम में सहायक है। रोज सुबह 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को गुनगुने पानी के साथ सेवन करें। दालचीनी शहद तेजी से कैंसर ठीक करने में सहायक है।

बहरापन से निजात
कान कम सुनने की समस्या में दालचीनी पाउडर को सरसों तेल में गर्म करें। गुनगनुा ठंड़ा होने पर कान में नित्य डालने से कम सुनने की समस्या से निजात दिलाने में सहायक है। 

मुंह की दुर्गंध मिटाने दालचीनी 
मुंह से दुर्गंध आने की समस्या और आंतों के रोगों में दालचीनी सेवन फायदेमंद है। दालचीनी पाउडर किंचन में खाने में इस्तेमाल करें। 1 चम्मच दालचीनी पाउडर को 1 गिलास पानी में डुबों कर 15-20 मिनट तक छोड़ दें। फिर छान कर पानी दालचीनी पानी पीयें। दालचीनी पानी अूचक असरदार औषधि है।

मुंहासे मिटाये दालचीनी
चहेरे पर कील मुहांसे होने पर दालचीनी पाउडर में नींबू रस मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लेप लगायें। सूखने पर सादे पानी से हल्का रगड़कर धोयें।

खसरा रोग में दालचीनी 
खसरा बीमारी में दालचीनी पानी सेवन फायदेमंद है। चालचीनी सेवन खसरा बीमारी को तेजी से ठीक करने में सहायक है।

पुरूर्षों के बरदान दालचीनी
पुरूर्षों में वीर्य कमजोरी दूर करने के लिए रोज 1 गिलास दूध में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर सेवन करना फायदेमंद है। या फिर दालचीनी पानी में भिगों कर रखें। घुलने पर छानकर पीयें।