तेज बुखार जुखाम को तुरन्त कैसे उतारें Fever - Bukhar Viral Treatment in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi तेज बुखार जुखाम को तुरन्त कैसे उतारें Fever - Bukhar Viral Treatment in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

तेज बुखार जुखाम को तुरन्त कैसे उतारें Fever - Bukhar Viral Treatment in Hindi

Home Remedies for Fever : बुखार आने पर तुरन्त चिकित्सक के पास उपचार हेतु ले जाना अनिवार्य पर परन्तु आपात काल में या समय पर बुखार जुखाम का ईलाज न होने पर कुछ खास घरेलू उपायों से तेज बुखार को शीध्र निष्क्रीय किया जा सकता है। बुखार में दूध न पीयें। दूध बुखार को बढ़ाता है। यह अजमाया हुआ है। दो व्यक्तियों को एक समान बुखार हो, एक को दूध पीने को दिया जाय और दूसरे को बिना दूध का। दूध पीने वाला व्यक्ति का बुखार लम्बे समय तक रहता है। जब्कि बिना दूध पीये वाले व्यक्ति का बुखार जल्दी उतरता है। बुखार तेज बुखार तुरन्त उतारने में Natural Home Remedies निम्नलिखत टिप्स अजमाना फायदेमंद हैं।

fever-bukhar-viral-treatment, तेज- बुखार- जुखाम -उतारें, Fever - Bukhar- Viral- Treatment- in-Hindi,  bukhar- ka- desi- ilaj, bukhar-fever-बुखार

तेज बुखार जुखाम से तुरन्त आराम पाने के तरीके / Get Rid of Fever, Cough / Cold Viral Fever Home Treatment 
  • ठंड़े पानी में कपड़ा भिगो कर माथे और पेट नाभि में 5-7 मिनट तक रखें। कपड़ा गर्म होने पर बार बार फिर ठंडे़ पानी से भिगोयें फिर रखें। इससे तेज बुखार तुरन्त उतर जाता है।
  • ताजी गिलोय चबायें। गिलोय रस तेजी से बुखार वायरल ठीक करने में सहायक है।
  • तेज बुखार आने पर 4-5 काली मिर्च कूट पीसकर तुलसी पत्तों की 6-7 बूंदे, चुटकी भर अदरक सौंठ गर्म पानी में डालकर पीने से बुखार उतर जाता है। दिन में 2-3 बार पीयें। दूध न पीयें।
  • एक चम्मच शहद, एक चम्मच अदरक रस, एक चम्मच पुदीना रस को एक कप गर्म पानी के साथ दिन में 3 बार सेवन करने से तेज बुखार जुखाम तुरन्त उतर जाता है। पुदीना, अदरक, शहद Fever Relief में सहायक है।
  • प्याज के रस पीने और प्याज खाने से लू बुखार / Lu Fever निष्क्रीय हो जाता है। प्राचीन काल में बुखार में लोग प्याज, अदरक और शहद सेवन करते थे।
  • सर्दी जुकाम बुखार / Cold, Fever उतारने के लिए अदरक और लहसुन को उबालकर एक कप काढ़ा पीने से बुखार तुरन्त उतर जाता है। और गला भी खराब नहीं होता।
  • तुलसी के 4-5 हरे पत्ते, 5 ग्राम मुलेठी, 5 ग्राम अदरक के साथ बारीक पीसकर 20 मिनट हल्की आंच में उबालें। तैयार Cold, Cough, Kadha / काढ़ा तुरन्त बुखार उतारने में सहायक है।
  • पेट दर्द बुखार में अजवाईन और तुलसी के पत्तों को चबाकर रस चूसने से बुखार और पेट दर्द जल्दी ठीक होने में सहायक है।
  • नींम का एक पत्ता, तुलसी 3 पत्ते, सूरजमुर्खी का आधा पत्ता तीनों को कूट पीसकर 2 चम्मच रस गर्म पानी के साथ सेवन करने से बुखार निष्क्रीय / Fever Control हो जाता है।
  • सर्दी बुखार में दालें (सोयाबीन, मटर, मूंग, भट्ट) तबे में अच्छे से भून कर सूंघें और चबाकर खायें।
  • कन्दमूल फल में छेद कर काला नमक भर आग में खूब भून पका कर खायें। भुना कंदमूल फल ज्वर निवारण अचूक औषधि है।
इस तरह के 11 तरीकों से बुखार को शीध्र निष्क्रीय किया जा सकता है। एक बार में एक ही तरीका अपनायें।