गैस एसिडिटी हर बीमारी नाशक आर्युवेदिक अमृत पेय Healthy Living Ayurvedic Drink in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi गैस एसिडिटी हर बीमारी नाशक आर्युवेदिक अमृत पेय Healthy Living Ayurvedic Drink in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

गैस एसिडिटी हर बीमारी नाशक आर्युवेदिक अमृत पेय Healthy Living Ayurvedic Drink in Hindi

अजमाई खास आयुर्वेदिक होम रेमिडी गैस, एसिडिटी, कब्ज, पाचन गडबड़, हार्ट ब्लोकेज, यूरिक और डायबिटीज में शर्करा तुरन्त नियत्रंण करने, शीघ्र वजन घटाने में सक्षम अमृत पेय दवा है। प्रसिद्ध प्राचीन कालीन वैद्य, ज्ञाता, ऋषिमुनि हेल्दी पेय रूप में कारगर औषधि राजा, महाराजाओं, कुलीन, पदाधिकारियों, खास वर्ग, योद्धा, सैनिकों को त्योहार, खुशी, युद्ध के अवसर पर परोसे जाते थे। समय बदलने के साथ-साथ सैंकडों स्वास्थ्यवर्धक औषधि गुप्त राज लुप्त होते जा रहे हैं। आधुनिक शोध से ज्ञात हुआ है कि यह खास प्राचीन कालीन प्रसिद्ध हेल्दी पेय रक्त से विषाक्त नष्ट करने, रक्त साफ सुचारू करने और गैस कब्ज एसिडिटी पाचन सम्बन्धित हर तरह के विकारों को मिटाने में सक्षम है। और कोई साईट एफेक्टस नहीं है।

गैस एसिडिटी हर बीमारी नाशक आर्युवेदिक अमृत पेय

गैस- एसिडिटी- हर- बीमारी- नाशक- आर्युवेदिक- अमृत- पेय,  Healthy- Living- Ayurvedic- Drink- in- Hindi, healthy- drink- gas- acidity, gas-acidity-ka- juice, gas- acidity- prevention- juice

बहुउपयोगी अमृत पेय दवा बनाने की सामग्री
  • हरी कच्ची लौकी रस (कड़वी, तीखी लौंकी इस्तेमाल नहीं करें)
  • 1 नींबू रस
  • दालचीनी 5 ग्राम
  • पुदीना हरे पत्ते 4-5
  • सेंधा नमक 5 ग्राम
  • तुलसी हरे पत्ते 3-4

अमृत जूस पेय बनाने की विधि 

स्टेप 1: लौंकी को छीलकर छोटे छोटे टुकड़े कर मिक्सी कर लें। फिर पुदीना पत्ते, तुलसी पत्ते, नींबू निचैंड दें, सेंधा नमक, दालचीनी पीसकर पाउडर बनाकर डालें।

स्टेप 2: 3-4 मिनट तक मिक्सी चलायें। बारीक पिसने पर, लौंकी का जूस छान कर अलग निकाल दें। इस तरह से अमृत बहुउपयोगी आर्युवेदिक औषधि तैयार है।

स्वाद में छोड़ा तीखा जरूर होगा। परन्तु रोग निवारण अमृत औषधि है। एक बार बना कर तुरन्त पी लें। बचाकर मत रखें। बासी सेवन करने से औषधीय गुण नष्ट हो जाते हैं।