चोट घाव निशान मिटाने का घरेलू नुस्खा Home Remedy Reduce Injury Scars in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi चोट घाव निशान मिटाने का घरेलू नुस्खा Home Remedy Reduce Injury Scars in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

चोट घाव निशान मिटाने का घरेलू नुस्खा Home Remedy Reduce Injury Scars in Hindi

अकसर कई बार अचानक शरीर के किसी भी अंग पर चोट लगने से घाव बन जाता है। घाव धीरे धीरे भर जाता है। परन्तु घाव का निशान शरीर अंग पर रह जाता है। चोट घाव के निशान को मिटाने का प्राकृतिक अचूक घरेलू तरीके से आसानी से धीरे - धीरे निशान का असर कम कर सकते हैं। और निशान मिटा सकते हैं ।

चोट घाव निशान मिटाने का घरेलू नुस्खा / Home Remedy Reduce Injury Scars / Chot ke Ghav Mitane ke Upay

remedy-reduce-injury-scars-in-hindi, injury- scar- removal, चोट -से -लगे- निशान- मिटाने- के- घरेलु- नुस्खे, chot ke ghav mitane ke upay

चोट घाव के निशान को मिटाने की सामग्री 
  • 1 चम्मच जैतून तेल
  • 1 नींबू रस 
  • 2 चम्मच चन्दन पाउडर
  • 1 चम्मच बादाम का तेल
चोट घाव निशान मिटाने की विधि 

स्टेप 1 : बताई गई सभी आर्युवेदिक चीजों जैतून तेल, नींबू रस, चन्दन पाउडर, बादाम तेल सभी को कटौरी में चम्मच से फेंटे घोलें।

स्टेप 2 : त्वचा निवारण मिश्रण घोल से शरीर निशान अंग पर वाले जगह पर 10 मिनट हल्की मालिश करें। फिर ऊपर से लेप लगाकर पट्टी कर दें। 2 घण्टे बाद साफ पानी से धो लें।

स्टेप 3 : इसी तरह से दिन में 2-3 बार और लगातार 40-45 दिनों तक करें। इससे धीरे धीरे चोट जख्म के निशाने मिट जाता है।

यह पैक रक्त कोशिकाओं सेल को दुबारा जीवित करने में सक्षम है। मृत रक्त कोशिकायें लाल और सफेद रूधिर से जुड़नी शुरू हो जाती है। शरीर में दो तरह का रक्त संचार होता है। लाल और सफेद। दोनों सुचारू रूप में रक्त कोशिकाओं में संचार करने लगती हैं। घाव के आसपास बने रक्त कोशिकाओं वहिकाओं को दुबारा सक्रीय करने में यह खास पैक सक्षम है। यह चोट घाव निशान मिटाने के लिए खास घरेलू उपचार है।