नींबू रस चाय बनायें सूबसूरत त्वचा Lemon Tea Face Wash for Beauty Skin in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi नींबू रस चाय बनायें सूबसूरत त्वचा Lemon Tea Face Wash for Beauty Skin in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

नींबू रस चाय बनायें सूबसूरत त्वचा Lemon Tea Face Wash for Beauty Skin in Hindi

खूबसूरत सुंदर त्वचा निखार पाने के लिए खास नींबू रस चायपत्ती मिश्रण से चेहरा त्वचा धोना सूबसूरती सुन्दरता का राज है।

lemon-tea-face-wash-for-beauty-skin-in-hindi, Lemon-Face-washes-Give-your-skin-instant-freshness

नींबू चाय कैसे बनायें और विधि 

1 कप पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डालकर 5 मिनट तक उबालें। बाहर निकालने पर 5-6 बूदें नींबू रस मिला लें। चीनी का इस्तेमाल न करें। चेहरा धोने में साबुन का इस्तेमाल न करें। नींबू चाय से चेहरा त्वचा धोने के 5-7 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।


नींबू चाय से चेहरा त्वचा धोने से फायदे

  • चेहरे त्वचा को नींबू की 5-6 बूदें चाय के साथ मिलाकर धोने से चेहरे पर पिम्पलस फुंसियां नहीं होती है।
  • चेहरे पर अचानक रूखान आने पर नींबू चाय से चहरे धोने से त्वचा दुबारा से कोमल एंव सुन्दर बन जाती है।
  • चेहरे से कालापन निकालने के लिए रोज नींबू वाली चाय से चेहरा त्वचा साफ करने से कालापन साफ हो जाता है।
  • माइस्चराईज त्वचा को सूबसूरत बनाने में नींबू रस वाली चाय सक्षम है।
  • त्वचा को मुलायम निखार के लिए नींबू चाय सक्रीय है। त्वचा क्लीन मुलायम के लिए नींबू चाय से चेहरा धायें।
  • चेहरे से दाग धब्बे हटाने में नींबू चाय अहम है। कैमिक्ल युक्त सौंदर्य प्रोडक्टस से चेहरे पर दाग धब्बे पड़ने पर नींबू चाय से रोज चेहरा धोयें।
  • नींबू चाय चहरे के सम्पूर्ण विकार मिटाने में सक्षम है।