नागफनी नदी के किनारे, बंजर जगह, सड़क के किनारे पाये जाने वाला कांटेदार फर्न पौधा है। दिखने में नागफनी के पत्ते मोटे चैडे कांटेदार होते हैं। नागफली गठिया जोड़ों के दर्द खांसी से लेकर पित्त विकारों को मिटाने में सहायक है। नागफनी को कई नामें से जाना जाता है। सप्तकली, नागाथाली, थूहर, नांगफना, चोरहातलो, पपासकली, नागाजेमुंडा, कांटाफन और अंग्रजी में Prickly Pear, Slipper Thorn, Opuntia Dilleni, Nagphani आदि नामों से जाना जाता है।
नागफनी गठिया सूजन दर्द निवारण / Joint Pain me Nagphani Aushadhi

इस तरह से नागफनी गठिया सूजन दर्द से तुरन्त आराम निजात दिलाने में सक्षम है।