नागफनी (थूहर) गठिया सूजन शीध्र दूर करे Nagphani for Joint Pain Relief in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi नागफनी (थूहर) गठिया सूजन शीध्र दूर करे Nagphani for Joint Pain Relief in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

नागफनी (थूहर) गठिया सूजन शीध्र दूर करे Nagphani for Joint Pain Relief in Hindi

नागफनी नदी के किनारे, बंजर जगह, सड़क के किनारे पाये जाने वाला कांटेदार फर्न पौधा है। दिखने में नागफनी के पत्ते मोटे चैडे कांटेदार होते हैं। नागफली गठिया जोड़ों के दर्द खांसी से लेकर पित्त विकारों को मिटाने में सहायक है। नागफनी को कई नामें से जाना जाता है। सप्तकली, नागाथाली, थूहर, नांगफना, चोरहातलो, पपासकली, नागाजेमुंडा, कांटाफन और अंग्रजी में Prickly Pear, Slipper Thorn, Opuntia Dilleni, Nagphani आदि नामों से जाना जाता है।

नागफनी गठिया सूजन दर्द निवारण / Joint Pain me Nagphani Aushadhi


नागफनी-थूहर- गठिया- सूजन- शीध्र- दूर- करे , Nagphani-for-Joint- Pain- Relief- in- Hindi, नागफनी -अर्थराईटिस- दर्द- की- दवा

नागफनी के मोटे कांटेदार पत्तों से कांटे अलग कर लें। कांटों को खड्डे मिट्टी में गाढा दें, क्योंकि कांटे तेज नुकीले होते हैं। नांगफली से कांटें निकालने के बाद हल्की आंच में उबाल लें। पानी पूरी तरह से सूख जाने के बाद ठंड़ा हल्का होने दें। फिर उसमें जैतून तेल, कच्ची हल्दी, लहसुन कलियां मिलाकर फिर हल्की आंच में पकायें। ठंड़ हल्का गुनगुना होने पर गठिया दर्द सूजन वाली जगह पर पेस्ट कर मालिश करें। सूजन वाले अंगों पर पट्टी के साथ मल कर बांध दें। यह नागफनी औषधी तेजी से गठिया दर्द ठीक करने में सहायक है।
इस तरह से नागफनी गठिया सूजन दर्द से तुरन्त आराम निजात दिलाने में सक्षम है।