बालों पर जूँ पड़ने पर सिर में खुजलाहट, बेचैनी होना आरम्भ हो जाता है। जूँ सिर से खून चूस लेते हैं। जिससे बाल कमजोर और टूटने झड़ने शुरू हो जाते हैं। वक्त पर जूँ को सिर बालों से निकालना जरूरी है।
बालों से जूँ निकालने के तरीके / Remove Lice in Hindi / Balon se ju Nikalne ka Tarika

- रीठा को कूट कर भिनोल के पत्तों के साथ मिलाकर लगाने से जूँ तुरन्त झड़ जाते है। भिनोल और रीठा एक तरह का आर्युवेदिक प्राकृतिक शैम्पू है।
- 2 गिलास पानी में 1 चम्मच फिटकरी चूर्ण घोल कर बाल धोने से जूँ झड़ जाते हैं।
- नींम की हरी कोमल पत्तियों को हल्का कूटकर पानी में उबालें। हल्का ठंडा गुनगुना होने सिर धायें। जूँ को नष्ट करने में नींम हरी कोमल पत्तियों का पानी सक्षम है।
- 2-3 प्याज और 1 लहसुन को कूटकर या मिक्सी करके रस निकाल लें। रोज रात को सोते समय प्याज रस सिर पर लागायें। सुबह नहाते समय जूँ निकल आते हैं। प्याज लहसुन रस जूँ निकालने का एक अच्छा उचपार है।
- नारियल तेल और नींम तेल को बराबर मात्रा में लेकर गर्म करें। फिर सिर पर 4-5 मिनट मसाज करें। बाद में कंधी करने से जूँ आसानी से निकल आते हैं।
- टी आयल और जैतून तेल को मिलाकर बालों की जड़ों तक खूब मसाज करें। फिर कंधी करें, इससे जूँ और अण्डे निकल आते हैं।
- नींबू पत्ते और मेंहद पत्तों के रस से सिर पर खूब मसाज करें। फिर शैम्पू करें। इससे जूँ अण्डे निकल आते हैं।
- एप्पल साइडर विनेगर को हल्का गर्म कर नहाने से पहले बालों पर मसाज करें। सेब विनेगर जूँ निकालने और बालों के लिए खास पौषण है।
- बालों से जूँ निकालने के लिए कई आर्युवेदिक मौजूद हैं।
- कई लोग तुरन्त और 5 मिनट में जूँ निकालने के लिए लक्ष्मण रेखा बालों पर रगड़े हैं। 5 मिनट में जूँ और जूँ के अण्डे आदि हमेशा तुरन्त साफ नष्ट हो जाते हैं। पांच मिनट बाद सिर तुरन्त साफ कर धो लेते हैं।
नोटः माना कि लक्ष्मण रेखा जूँ और जूँ अण्डे निकालने सफल तरीका है। परन्तु लक्ष्मण रेखा कैमिक्लयुक्त विषाक्त है, और आंख, नांक, मुंह में जाने से हानि हो सकती है। अकसर लक्ष्मण रेखा खटमल, चीटीं आदि छोटे जीव जन्तु मारने - भगाने के काम आती है। ज्यादा देर तक सिर बालों पर रखने से नुकसादायक हो सकता है।