दांत मुस्कुराहट में चार चांद लगा देती है। दांतों में पीलापन होना, दांत काले होना, दांतो का अच्छे से सफा न होना इत्यादि कमियों से व्यक्ति की पर्सनालिटी पर बात आ जाती है। व्यक्ति शर्म महसूस करता है।

लोगो को दिखाने के लिए बाहर मन से हल्का मुस्कुराये, परन्तु ऐसी स्थिति में व्यक्ति ढंग से हंस मुस्कुरा भी नही सकता। कुछ ऐसे घरेलू टिप्स हैं जिन से दांतो का पीलापन दूर कर दांतों तुरन्त सफेद चमकदार बनायें जा सकते हैं।
पीले काले दांतों को तुरन्त चमकाने के 7 सटीक तरीके / Teeth Whitening Home Remedies / Dant Chamkane ke Upay

- 3-4 तरह के अलग-अलग टूथपेस्ट को थोड़ा - थोड़ा निकाल कर, मिश्रण कर, नींबू रस के साथ 5-7 मिनट ब्रश करने से दांत तुरन्त चमक जाते हैं।
- सेब का सिरका और अखरोट के पत्तों से दांतों को 5-7 मिनट तक साफ करें। इससे तुरन्त दांत साफ और दांतों के मसूड़े चमकदार बन जाते हैं।
- सन्तरे छिलके का पाउडर और नमक मिश्रण से दांतों को 5-7 मिनट तक ब्रश करें। फिर गुनगुने पानी से कुल्ला करें।
- नींबू और बेकिंग सोड़ा मिलाकर दांतों पर 5-7 मिनट तक ब्रश करें। इससे काले पीले दांत तुरन्त साफ और चमकदर हो जाते हैं।
- नींम के हरे पत्ते, अखरोट पत्ते, लकड़ी कोयला पाउडर के साथ मिलाकर 5-7 मिनट तक ब्रश करने से दांत तुरन्त साफ सुन्दर दिखते हैं।
- नींबू रस में जली लकड़ी के कोयले को बारीक पीसकर चूर्ण के साथ मिलाकर 5-7 मिनट दांत साफ करें। नींबू रस और लकड़ी का कोयला दांत तुरन्त चमकाने में सहायक है।
- दांतों तुरन्त साफ करने के लिए हाईडरोजन परोकसाईड में ब्रश भिगों कर दांत साफ करने से दांत शीध्र सफेद और पीलापन गायब हो जाता है।