मुलहठी अदरक शहद दूर करे कफ खांसी Chronic Cough Remedy in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi मुलहठी अदरक शहद दूर करे कफ खांसी Chronic Cough Remedy in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

मुलहठी अदरक शहद दूर करे कफ खांसी Chronic Cough Remedy in Hindi

सर्दी जुकाम ज्यादा दिनों तक रहने पर खांसी के साथ कफ भी अकसर बन जाता है। व्यक्ति अचानक खांसी कफ से परेशान हो जाता है। ज्यादातर रात को सोये में अचानक खांसी आ जाती है जिससे व्यक्ति की नींद खुल जाती है। और खुद भी परेशान और अन्य आसपास के व्यक्ति भी परेशान हो जाते हैं। आर्युवेद तरीके से पुरानी खांसी कफ बलगम (क्रॉनिक कफ) को जड़ से मिटाया जा सकता है और पहले जैसे स्वस्थ महसूस किया जा सकता है। यह प्राचीनतम अजमायी खास नेचुरल औषधि है।

मुलहठी अदरक शहद दूर करे कफ खांसी / बलगम (क्रॉनिक कफ) से छुटकारा / Chronic Cough Remedy in Hindi / Chronic Cough ke Gharelu Aushadhi / Chronic Cough Remedy kya hai

मुलहठी अदरक शहद दूर करे कफ खांसी ,Chronic Cough Remedy in Hindi, chronic cough ke gharelu aushadhi, खांसी के घरेलू नुस्खे , How To Cure Cough in Hindi , sardi khansi ke gharelu upay, बलगम (क्रॉनिक कफ) से छुटकारा

दवा सामग्री 
  • मुलहठी 
  • अदरक 
  • शहद 
प्रथम विधि
मुलहठी को 40 मिनट तक पानी में भिगो कर रखें। फिर मुलहटी और अदरक को बारीक पीस लें। बारीक होने पर उसमें 1 चम्मच शहद् मिलाकर सुबह उठकर खाली पेट, दोपहर, और रात सोने से 5 मिनट पहले सेवन करें। इससे रात और दिन को आनी वाली खांसी कफ से छुटकारा मिलता है।

द्वितीय विधि
मुलहठी को कूट कर पानी में उबालें। काढ़ा बनने पर 1 कप काढ़े में अदरक रस और शहद् मिलाकर सुबह और रात सोने से पहले सेवन करने से पुरानी खांसी कफ जल्दी ठीक हो जाती है। यह काढ़ा एक तरह से नेचुरल कफ सिरप है। यह कफ खांसी की अजमायी खास औषधि काढ़ा है।

मुलहठी कफ खांसी, बलगम (क्रॉनिक कफ) के लिए अचूक अमृत रामबाण औषधि है। प्राचीन काल में आर्युवेद की सहायता से वैद्य रोगो का उपचार निवारण करते थे। प्राचीन आर्युवेद आज के भौतिक आधुनिक उपचार से कई गुना ज्यादा कारगर सुरक्षित असरदार था। और आज भी है। विज्ञान आर्युवेद पर नये नये शोध कर रही है। जोकि प्राचीन आर्युवेद पद्धति को सत्य सिद्ध साबित कर रही है।