कैंसर रोधक ग्रीन-टी Green Tea Prevent Cancer in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi कैंसर रोधक ग्रीन-टी Green Tea Prevent Cancer in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

कैंसर रोधक ग्रीन-टी Green Tea Prevent Cancer in Hindi

 ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। नये शोध में ग्रीन टी को कैंसर रोधक माना गया है। शोध अनुसार ग्रीन टी में मौजूद एन्टीबायोटिक, एपिगैलोकेटचिन, एन्टीबायरल, पोडोसाइटस और एन्टीफन्गलस गुण ब्लड कैंसर एवं मुंह का कैंसर रोकने में सहायक है। ग्रीन टी कैंसर मृत त्वचा कोशिकाओं को नष्ट कर दुबारा नये रक्त कोशिकाओं को बनाने में सहायक माना गया है। ग्रीन टी में मौजूद ईजीसीजी तत्व माउथ कैंसर में मृत कोशिकाओं को समाप्त करने की क्षमता मौजूद है। कैंसर पीड़ितों के लिए एक तरह से ग्रीन टी बरदान है।शोध में ग्रीन टी कैंसर इलाज में खास मानी गई है।

कैंसर रोधक ग्रीन-टी / HOW PREVENT CANCER TO TAKING GREEN TEA / GREEN TEA PREVENT CANCER 

कैंसर- रोधक- ग्रीन-टी , Green-Tea-Prevent- Cancer- in- Hindi, Green-Tea-roke-cancer, green- tea- cancer- prevention-hindi
  • ग्रीन टी कैंसर के साथ साथ डायबिटीज नियत्रंक / diabetes control और weight loss / माटापा दूर करने में सक्षम मानी गई है। डायबिटीज में किड़नी खराब होने से ग्रीन टी बचाती है। डायबिटीज में किड़नी पर पड़ने वाले एल्बिंम अतिरक्ति दवाब को यूरिन में तबदील कर देती है। जोकि किड़नी कैंसर / kidney cancer से बचाने में सहायक है।
  • ग्रीन टी हृदय कैंसर/ Heart Cancer होने से बचाने में सक्षम है। ग्रीन टी में थ्योबरोमिन (Theobromin, C7H8N4O2 ) गुण पाया जाता है, जोकि हृदय कैंसर विकारों से बचाने में सक्षम है। ग्रीन टी में मौजूद एन्टीआक्सीडेन्ट हृदय स्वस्थ रखने में रक्षा कवच का काम करता है।
  • ग्रीन टी मोटापा, बढ़े वजन को तेजी से कम करने में सहायक है। रोज सुबह शाम ग्रीन टी पीने से शरीर की अतिरक्ति जमी चर्बी घटाने में सहायक मानी गई है।
  • ग्रीन टी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, ग्रीन टी में सैकड़ों औषधीय गुण हैं जो डायबिटीज, कैंसर, मोटापा घटाने, पाचन विकारों को ठीक करने में सहायक है।