कच्चा दूध मलाई पेक खास सुन्दर त्वचा के लिए Milk Face Pack for Glowing Skin at Home in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi कच्चा दूध मलाई पेक खास सुन्दर त्वचा के लिए Milk Face Pack for Glowing Skin at Home in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

कच्चा दूध मलाई पेक खास सुन्दर त्वचा के लिए Milk Face Pack for Glowing Skin at Home in Hindi

(Raw Milk Cream Face Pack)  दूध कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिनस और मिनरलस का रिच श्रोत है। त्वचा को सुन्दर और कोमल बनाने में दूध का खास सहायक है। घर पर दूध मलाई फेस पैक आसानी से बना कर त्वचा को नेचुरल सुन्दर कोमल बना सकते हैं। 

महंगे ब्यूटी पार्लर में बेशकीमती समय और हजारों रूपये खर्च करने से बेहतर है कि घर पर ही दूध मलाई फेस पैक बनायें और त्वचा को सुरक्षित सुन्दर रखें। Glowing Skin पाने के लिए दूध मलाई फेस पैक खास सहायक है। 


कच्चा- दूध- मलाई- पेक- खास- सुन्दर- त्वचा- के- लिए, Milk- Face- Pack- for- Glowing- Skin- at -Home- in- Hindi, milk- face- pack

कच्चा दूध मलाई पेक खास सुन्दर त्वचा के लिए / MILK FACE PACK FOR GLOWING SKIN AT HOME


दूध मलाई फेस पैक से त्वचा को सुन्दर मुलायम बनाये  / Milk Cream, Beauty Face Pack , Milk Face Pack :

स्पेट 1 : कच्चे दूध को में 5-6 घण्टे ढक कर रखें।

स्पेट 2 : मलाई जमने पर चम्मच की सहायता से मलाई को कटोरी में निकालें। 30 मिनट से 1 घण्टे तक हल्का सूखने दें। बाद में मलाई को ढक कर ठंडे में रखें।

स्पेट 3 : 2 चम्मच कच्चे दूध मलाई में 3-4 बूंदे नींबू रस और गुलाब जल मिलायें।

स्पेट 4 : दूध मलाई, नींबू रस, गुलाब जल तीनों के बने मिश्रण से चेहरे पर 8-10 मिनट तक हल्की मसाज करें। फिर 5-10 मिनट सूखने के लिए छोड दें।

स्पेट 5 : 10-15 मिनट बाद चेहरे को बर्फ - क्यूब्स की सहायता से हल्का रगड़कर साफ करे। इससे त्वचा पर बने दाने, दाग, साफ हो जाते हैं और त्वचा कोमल, चमकदार और खास तरह का नेचुरल निखार आता है।

इस तरह से आसानी से घर पर ही नेचुरल दूध मलाई फेशियल किया जा सकता है। जो लोग पार्लर जाना पसन्द नहीं करते। वे घर पर ही समय, पैसा बचाकर अपने हाथों से नेचुरल सुरक्षित ब्यूटी फेस पैक इस्तेमाल कर त्वचा को सुन्दर मुलायम बना सकते हैं।