गर्भधारण होने से कैसे बचें Prevent Unwanted Pregnancy in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi गर्भधारण होने से कैसे बचें Prevent Unwanted Pregnancy in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

गर्भधारण होने से कैसे बचें Prevent Unwanted Pregnancy in Hindi


अनचाहे गर्भ ठहरने से रोकने की कई दवाईयां कैमिस्ट शाॅप में उपलब्ध होती हैं। परन्तु कुछ प्रसिद्ध
घरेलू तरीकों से गर्भ ठहरने से कैसे रोका जा सकता है।  

घरेलू तरीकों से गर्भ ठहरने से कैसे रोके / गर्भवती न होने के तरीके / प्रिवेंट अनवांटेड प्रेगनेंसी / Ways not to get Pregnant / Prevent Unwanted Pregnancy in Hindi / Pregnancy se Bachne ke Upay

गर्भधारण होने से कैसे बचें , Prevent Unwanted Pregnancy in Hindi, garbhvati hone se kaise roke, गर्भवती न होने के तरीके, Pregnancy Se Bachne Ke Upay, pregnant hone se bachao, pregnancy se bachne ke upay, avoid pregnancy naturally, मस्ती करनी है लेकिन प्रेग्नेंसी नहीं चाहतीं तो यह उपाय
  • कच्चा पपीता में 2-3 नींबू रस निचैंड़ कर सेवन करने से और पक्का पीला पपीता खाने से गर्भ ठहरने की सम्भावना नहीं रहती है।
  • 100 ग्राम चावलों को 40 ग्राम गुड़ को पानी में 2-3 घण्टे भिगों कर रखें। फिर बारीक पीसकर गुड रोटी बनायें। चावल आटे की गीली गुड रोटी को बैंगन सब्जी के साथ खाने से गर्भ ठहरने की सम्भावना नहीं के बराबर रहती है।
  • अमरबेल, आकाश बल्ली, डोडर कई नामों से जानी जाती है। पेड़ के ऊपर पतली रसीली बेल होती है। बेल को बारीक पीसकर दूध के साथ सेवन करने से गर्भ धारण नहीं के बराबर रहती है। अमरबेल अनवांटेड प्रेगनेंसी रोकथाम में सहायक है।
  • नींबू, संतरे के रस सेवन करने से गर्भ ठहरने की सम्भावना नहीं रहती।
  • बाजरे की रोटी और कटहल की सब्जी खाने से गर्भ नहीं ठहरता।
  • गर्म पानी से नहाने और फिर तिल भूनकर शहद के साथ खाने से गर्भधारण नहीं होता।
  • लहसुन कलियां और इलायची बारीक पीसकर गर्म दूध के साथ सेवन करने से गर्भ नहीं ठहरता। विटामिन सी युक्त चीजें सेवन करने से गर्भ ठहरने की सम्भावना नहीं रहती।
  • 100 ग्राम बबूल को आधा लीटर पानी में नमक मिलाकर काढ़ा तैयार करें। तीनों वक्त बबूल काढ़ा पीने से गर्भ नहीं ठहरता।
  • 7-8 घण्टे सोयाबीन को गर्म पानी में भिगो कर रखें। बाद में सोयाबीन पानी अनानाश के साथ सेवन करने से गर्भ ठहरने की सम्भावना नहीं रहती।
  • पिनरोल पौधे की जड़ को पीसकर चाय या गर्म पानी, काॅफी के साथ सेवन करने से गर्भ नहीं ठहरता।
उपरोक्त चीजें सेवन के साथ उछल-कूद, रस्सी-कूद करने से अनवांटेड प्रेगनेंसी और गर्भ ठहरने की सम्भावनाएं बहुत कम रहती है। इस तरह से घरेलू तरीकों से गर्भ ठहरने से रोका जा सकता है।