स्वस्थ निरोग रहने के लिए सप्ताह में खायें 1 चम्मच Stay Healthy Remedy in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi स्वस्थ निरोग रहने के लिए सप्ताह में खायें 1 चम्मच Stay Healthy Remedy in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

स्वस्थ निरोग रहने के लिए सप्ताह में खायें 1 चम्मच Stay Healthy Remedy in Hindi

स्वास्थ्य ज्ञान का प्रयास हमेशा अपने प्रिय पाठकों तक हर नई आर्युवेदिक एवं स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां पहुंचाने का लक्ष्य रहता है। स्वास्थ्य ज्ञान हर नये शोध तर्क, सुझाव, परामर्श एवं फायदेमंद स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां ब्लौग के माध्यम से पाठकों तक पहुंचाने में प्रयत्नरत रहता है। आर्युवेद जगत में हल्दी, अदरक, लहसुन, काली मिर्च, शहद इत्यादि चीजें रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में खास सहायक है। जोकि इस प्रकार से हैं।

स्वस्थ निरोग रहने के लिए सप्ताह में खायें 1 चम्मच / STAY HEALTHY REMEDY IN HINDI / EAT A TEASPOON A WEEK TO STAY HEALTHY AND FIT 

स्वस्थ निरोग रहने के लिए सप्ताह में खायें 1 चम्मच, Stay Healthy Remedy in Hindi, Take This Remedy To Stay Healthy, स्वस्थ रहने के लिए खायें 1 चम्मच, swasth rahne ke liye 1 chamach gharelu dawa, homemade remedy for health, eat one spoon homemade remedies for good health

हल्दी लहसुन अदरक शहद्-सरसों तल प्राकृतिक रिच एंटीबायोटिक, एंटीआक्सीडेन्ट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीट्यूमर, जैसे योगिक गुणों से सम्पन्न है। सप्ताह में 1 बार 1 चम्मच मिश्रण अवश्य खाना स्वास्थ्यवर्धक फायदेमंद है। हल्दी-लहसुन-अदरक-शहद मिश्रण शरीर में पनपने वाले संक्रामण एवं हर तरह के रोगों एंव विकारों की रोकथाम अति सक्षम है। यह आर्युवेदिक मिश्रण च्यवनप्राश की तरह शरीर को रोगों से रोकने एंव रोगों से लड़ने में सुरक्षा कवच बनाये रखता है।

स्वस्थ निरोग रहने के लिए खास आयुर्वेदिक की औषधि सामग्री

  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर 
  • 10-12 लहसुन कलियां बारीक पीसी हुई 
  • 2 चम्मच शहद् 
  • 1 चम्मच अदरक बारीक पीसी हुई 
  • 2-3 काली मिर्च पाउडर 
  • 1 चम्मच सरसों तेल 
अधिक मात्रा में यह खास औषधि तैयार करने के लिए उपरोक्त सामग्री इसी अनुपात में बढ़ा कर बनायें।

विधि :
हल्दी, अदरक, लहसुन, शहद, काली मिर्च, सरसों तेल को कटोरी में चम्मच की सहायता से अच्छे से 5-7 मिनट तक घोले मिश्रण बनायें। पीला होने पर 1-1 चम्मच प्राकृतिक रिच रोगप्रतिरोधक मिश्रण औषधि खायें और दूसरों को भी खिलायें। प्राकृतिक में हर रोग विकारों का राज छुपा हुआ है। जोकि किचंन में मौजूद है। शरीर को स्वस्थ रोगमुक्त रखने में यह मिश्रण आर्युवेदिक औषधि सफल सिद्ध है।