मोटापा-वजन घटाये जादुई दालचीनी पेय Cinnamon for Weight Loss in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi मोटापा-वजन घटाये जादुई दालचीनी पेय Cinnamon for Weight Loss in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

मोटापा-वजन घटाये जादुई दालचीनी पेय Cinnamon for Weight Loss in Hindi

दालचीनी स्वाद में मीठी और स्वादिष्ट है। दालचीनी मसालों की श्रेणी में आता है। शरीर का वजन और मोटापा बढ़ना व्यक्ति को रोगों के आवेश में ले लेता है। मोटापा लगभग समस्त आंतरिक बीमारियों पैदा करती है। शोध में दालचीनी में मौजूद फैटी एसिड़ एवं एंटीबैक्टीरियल गुण वजन मोटापा घटाने में सक्षम पाई गई है। दालचीनी वजन घटाने, रक्त साफ करने, शरीर में जर्मी फालतू चर्बी घटाने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों विकारों को मिटाने में अग्रिम मानी जाती है। दालचीनी पाउडर पकवान, चाय, सलाद, खाने, पेय में किसी न किसी तरह से इस्तेमाल करनी चाहिए। दालचीनी और शहद वजन कम करने में करता है।

मोटापा-वजन घटाये जादुई दालचीनी शहद पेय / Honey Cinnamon for Weight Loss in Hindi / Shahad aur Dalchini se Vajan Ghataye

मोटापा-वजन घटाये जादुई दालचीनी पेय, Cinnamon for Weight Loss in Hindi, शहद और दालचीनी के इस्तेमाल से वजन घटाएं , shahad aur dalchini se vajan ghataye, shahad aur dalchini weight loss, दालचीनी और शहद वजन कम करने में करता है , Weight Loss Tea: 1 Cup Cinnamon and Honey Tea for weight loss

मोटापा-वजन घटाये जादुई दालचीनी पेय सामग्री

  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 नींबू
  • आधा चम्मच अजवाइन पाउडर
  • 1 गिलास गुनगुना पानी 

औषधि पेय बनाने की विधि

1 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1 चम्मच शहद्, आधा चम्मच अनवाइन पाउडर और एक नींबू के रस को निचैड़ कर 1 गिलास गुनगुने पानी में 4-5 मिनट तक अच्छे से घोले।

औषधि सेवन समय

पूरी तरह से घुले मिश्रण को सुबह खाली पेट पीयें। मिश्रण पेय पीने के 1 घण्टे बाद ही कुछ खायें पीयें। रात के खाने से 1 घण्टे पहले मिश्रण का सेवन करें। इस तरह से रोज सुबह शाम लगातार 20-25 दिनों तक पीने से शरीर का वजन तेजी से घटता है। और शरीर में अदंरूनी कमजोरी भी नहीं आती। दालचीनी मिश्रण पेय शरीर जमी फालतू चर्बी वजन घटाने और पेट पाचन से सम्बन्धित विकारों को मिटाने में सक्षम है।