अचानक बालों में रूसी, रूखे कमजोर होने से जड़ें कमजोर और बाल पतले होने स्वाभाविक है। बालों को रूसी, टूटने, झड़ने और दोमुहा होने से बचाने और मजबूत काले बनाने में घरेलू तेल खास सहायक है। मात्र 1 महीने में ही बालों को तरह तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाकर, बालों को सुन्दर, चमकदार, सदाबहार मजबूत बनाया जा सकता है।
कमजोर बालों का अचूक घरेलू तेल / बालों को मजबूत करने के तेल / HOMEMADE HAIR OIL IN HINDI / HAIR GROWTH OILS / HAIR OIL FOR WEAK HAIRS

मजबूत बालों के लिए तेल तैयार करने की सामग्री
- 6 चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच आंवला पाउडर
- 2 चम्मच मेथी पाउडर
- आधा चम्मच नींम पत्तियों का रस
स्टेप 1: एक स्टील कटोरी में नारियल तेल, आंवला पाउडर, मेथी पाउडर, नींम पत्ती रस सभी को 5 मिनट तक अच्छे से मिलायें।
स्टेप 2: बने तेल युक्त मिश्रण को हल्की आंच में 8-10 मिनट तक गर्म करने। फिर ठंडा होने तक इन्तजार करें।
स्टेप 3: ठंड़ा होने पर बने तेल युक्त मिश्रण को बालों पर सिरे से लेकर बलों की जड़ों तक हल्की मसाज करें। फिर 30-35 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
स्टेप 4: 40 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। साबुन का इस्तेमाल न करें। कंडीश्नर बालों को धोने के लिए इस्तेमाल करें।
यह अचूक तेल बालों पर लगातार मसाज करने से पतले नाजुक बाल, मजबूत, नेचुरल काले, सुन्दर चमकीले सदाबहार बनाने में खास सक्षम है।