बच्चों की भूख बढ़ाये यह टॉनिक Appetite Tonic for Children in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi बच्चों की भूख बढ़ाये यह टॉनिक Appetite Tonic for Children in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

बच्चों की भूख बढ़ाये यह टॉनिक Appetite Tonic for Children in Hindi

बच्चें अकसर खाना खाने से आनाकानी करते हैं। बच्चे ज्यादात्तर जंक फूड़, फास्ट फूड, ठंड़ा पेय इत्यादि पीना पसंद करते हैं। जोकि स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद कम और नुकसानदायक ज्यादा है। शोध में पाया गया है कि जंकफूड, सोड़ा पये बच्चों के पेट में जम जाता है। और धीरे-धीरे शरीर में अवरूद्धता पैदा करता है। जिससे लीवर कमजोर, बच्चों में मोटापा, शरीरिक कमजोरी, भूख नहीं लगना, चिड़चिड़ापन आना, खून की कमी होना, नजर कमजोर होना, थकान महसूस होना इत्यादि कई शारीरिक एवं मानसिक विकार पाये गयें हैं।

बच्चों की भूख बढ़ाये यह खास नेचुरल सुरक्षित टाॅनिक / बच्चों की भूख कैसे बढ़ाएं / APPETITE TONIC FOR CHILDREN / BACHON KI BHOOK BADHANE KI TONIC / KIDS APPETITE TONIC

बच्चों की भूख बढ़ाये यह टॉनिक. Appetite Tonic for Children in Hindi, Child Hunger Appetite, बच्चों की भूख कैसे बढ़ाएं, Appetite Tonic , natural appetite stimulant, bachon ki bhook badhane ke upay, bhukh badhane ki tonic, भूख.बढ़ाने की दवा, bachon ki bhook badhane ki tonic

बच्चों में भूख बढ़ाने की टॉनिक सामग्री
  • 200 ग्राम अमरूद 
  • 1 अनार सामान्यतः 50 ग्राम
  • 1 मौसमी 
  • 4-7 पुदीना पत्ती 
  • 5 ग्राम अजवाइन
  • 1 नींबू रस 
  • 5 ग्राम अदरक
  • 2 चम्मच शक्कर (स्वाद के अनुसार)
  • 2 ग्राम यानि कि (चुटकी भर काला नमक)
विधि 
अमरूद, अनार दानें, पुदीना पत्तियां, अजवाइन, नींबू रस, अदरक, शक्कर, हींग, काला नमक सभी चीजों को मिक्सी में 5 मिनट तक मिक्सी करें। फिर साफ कपडे छन्नी से निचैंड छान कर रस निकाल लें। इस तरह से स्वादिष्ट पौष्टिक स्वास्थ्यवर्धक से पाचन तंत्र को दुरूस्त रखने के लिए रोज बच्चों को 1-1 कप स्वादिष्ट टॉनिक 10-15 दिनों तक खाना खाने से 1 घण्टे पहले पिलायें। बच्चों में भूख नहीं लगने की समस्या 10-15 दिनों में ठीक हो जाती है। और बच्चे अन्दर से हेल्दी तन्दुरूत बनाने में यह पौष्टिक पाचन पेय सक्षम है। बच्चों को जंकफूड, फास्टफूड, सोड़ा पेय से दूर रखें। बच्चों का ताजे फल, फलों का रस, हरी सब्जियां, अनाज, दूध पौष्टिक संतुलित आहार दें। बच्चें कल का भविष्य हैं।