डायबिटीज होने पर शर्करा लेबल का नियत्रंण होना आवश्यक है। जिसके लिए गोलियां, कैप्सूल, इन्जेक्शन का सेवन इस्तेमाल किया जाता है। जोकि काफी महंगे दामों में हो सकते हैं। घर पर अपने हाथों से बनी डायबिटीज रोधक आर्युवेदिक औषधि गोलियों से डायबिटीज को नियत्रंण किया जा सकता है। जोकि बाजार में मौजूद कैम्किलयुक्त गोलियों से सस्ते और असरदार माने गये हैं। आर्युवेदिक सामग्री एवं जड़ीबूटी आसानी से पनसानी दुकान में उपलब्ध होती है।

मधुमेह हर्बल गोलियां / डायबिटीज को मात देने के लिए रोज खायें ये घर में तैयार आर्युवेदिक गोलियां / HERBAL PILLS FOR DIABETES IN HINDI / AYURVEDIC PILLS FOR DIABETES

डायबिटीज औषधि गोलियां बनाने की विधि तरीका - सामग्री
- 100 ग्राम सूखी करेला (बिना बीज के)
- 50 ग्राम सूखी काली जामुन
- 20 ग्राम मेथी दाना
- 10 ग्राम दालचीनी
- 10 ग्राम सहजन फूल / पत्तियां
- 8-10 ग्राम नींम सूखे पत्ते
- 5 ग्राम अदरक सौंठ
- आधा कप आंवला जूस गोलियां बनाने के लिए
गोलियां बनाने की विधि
स्टेप 1: सूखी करेला, जामुन, मेथी दानों, दालचीनी, सहजन फूल-पत्तियां, नींम पत्तियां, अदरक सौंठ सभी सात चीजों को साफ औखली, पत्थर में बारीक पीसकर पाउडर बना लें।
स्टेप 2: बारीक मिश्रण पाउडर को आंवला रस के साथ मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनायें। 8-10 मिनट धूप और फिर छांव में अच्छे से सुखाकर कांच की बोतल में रख दें।
सेवन विधि
रोज सुबह नाश्ते के बाद एक आर्युवेदिक डायबिटीज रोधक गोली गुनगुने पानी के साथ सेवन करें। इससे अचानक बढ़ने-घटने वाले शर्करा लेवल नियत्रंण में रहेगा और शुगर ना के बराबर महसूस होगा।
स्टेप 1: सूखी करेला, जामुन, मेथी दानों, दालचीनी, सहजन फूल-पत्तियां, नींम पत्तियां, अदरक सौंठ सभी सात चीजों को साफ औखली, पत्थर में बारीक पीसकर पाउडर बना लें।
स्टेप 2: बारीक मिश्रण पाउडर को आंवला रस के साथ मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनायें। 8-10 मिनट धूप और फिर छांव में अच्छे से सुखाकर कांच की बोतल में रख दें।
सेवन विधि
रोज सुबह नाश्ते के बाद एक आर्युवेदिक डायबिटीज रोधक गोली गुनगुने पानी के साथ सेवन करें। इससे अचानक बढ़ने-घटने वाले शर्करा लेवल नियत्रंण में रहेगा और शुगर ना के बराबर महसूस होगा।