चेहरे के अनचाहे बाल हटाए Unwanted Hair Removal in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi चेहरे के अनचाहे बाल हटाए Unwanted Hair Removal in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

चेहरे के अनचाहे बाल हटाए Unwanted Hair Removal in Hindi

चेहरे पर बालों के आने से चेहरे त्वचा की सुन्दरता खराब दिखने लगती है। जोकि हल्के भूरे, हल्के काले रंग में चेहरे पर चमकते साफ दिखने लगते हैं। चेहरे त्वचा से अनचाहे बालों को हटाना जरूरी हो जाता है। चेहरे पर बालों का आने कारण हॉर्मोनस में गड़बड़ी, हॉर्मोनस में बदलाव, तनाव, आनुवांशिकता, महिलाओं में मासिक धर्म से हॉर्मोनस बेलेंस बिगड़ना, चेहरे पर अनेचुरल क्रीम, लोशन, ब्लीच लगाने से, खान-पान में बदलाव, धूल कण-प्रदूषण आदि आदि मुख्य कारण होते हैं। चेहरे पर बाल आने पर वैक्सिंग, थ्रेडिंग, ब्लीचिंग, हेयर रिमूवल क्रीम, लोशन, फिटकरी, लेजर फेशियल किये बिना बालों को चेहरे से घरेलू तरीकों से आसानी से हटाया जा सकता है। कैमिक्लयुक्त हेयर रिमूवल क्रीम, लोशन, ब्लीच से बेहत्तर नेचुरल सुरक्षित आर्युवेदिक तरीके माने जाते हैं। जोकि चेहरे पर उगने वाले बालों को हटाने में सहायक हैं। साथ में चेहरे को नेचुरल सुन्दरता प्रदान करने में सक्षम है।

चेहरे के अनचाहे बाल हटाए / अनचाहे बालों को हटाने के आर्युवेदिक नुस्खे / UNWANTED HAIR REMOVAL IN HINDI / UNWANTED HAIR FACIAL REMOVAL TIPS


चेहरे के अनचाहे बाल हटाए, Unwanted Hair Removal in Hindi, How to Remove Hair from Face, अनचाहे बाल, चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के आसान घरेलू उपाय , Facial Hair Removal Tips in Hindi, Hair Removal Tips, Facial Hair Removal, anchahe baal hatane ka tarika, anchahe baal hatane ka ayurvedic tarika

जौ आटा-नींबू-दूध 

जौ का आटा, 3 नींबू रस, कच्चा दूध को मिलाकर पेस्ट चेहरे पर लगायें। 20 मिनट बाद चेहरे को फेस स्क्रब ब्रश, स्पंच की सहायता से हल्का रगड़े। जौ, नींबू, दूध मिश्रण त्वचा से बालों को हटाने में सक्षम है। और साथ में त्वचा के मृत कोशिकाओं को पुन ठीक करने में सक्षम है।

गेहूं भूसी-दही-बेसन-गुलाबजल

गेहूं भूसी, दही, बेसन, गुलाबजल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर 40 मिनट तक छोड़ दें। सूख जाने पर गनुगने पानी के साथ फेस स्क्रब ब्रश, स्पंच से हल्का रगड़-रगड़ कर चेहरा साफ करें। इससे चेहरे पर उगे बालों निकलने में सहायक है। और चेहरा पर नेचुरल सुन्दरता चमक नेचुरल ब्यूटी स्किन बनाने में सहायक है।

अण्डा-चीनी-मक्की आटा 

2 चम्मच चीनी और 1 अण्डे के का सफेद हिस्सा, मक्की के आटे के साथ मिलाकर पेस्ट चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 30 मिनट बाद चेहरे को फेस स्क्रब ब्रश, स्पंच से रगड़-रगड़ कर गुनगुने पानी से धोने से चेहरे से अनचाहे बाल आसानी से निकालने में सक्षम है। अण्डा, मक्की आटा, चीनी का बना पेस्ट एक तरह से नेचुरल रिच प्रोटीन त्वचा को आसानी से पहुंचाती हैं।  सुन्दरत त्वचा मुलायम दमकदार बनाने में सहायक है।

चीनी-नींबू-शहद 

नींबू रस और चीनी का मिश्रण बनाकर फेस स्क्रब ब्रश, स्पंच से चेहरे पर रगड़ें। नींबू रस चीनी मिश्रण बाल निकालने में सक्षम है। साथ ही त्वचा को नर्म मुलायम, त्वचा रोमछिद्र साफ करने का नेचुरल तरीका है।

मूंग दाल-मेथी दाना-हल्दी 

अनचाहे बालों को निकालने के लिए 6-7 घण्टे पहले मेथी दानों और मूंग दाल को भिगों कर रख दें। फिर पीसकर पेस्ट चेहरे पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। बाद में चेहरे को फेस स्क्रब ब्रश, स्पंच से हल्का रगड़कर धायें इससे अनचाहे बाल आसानी से निकल जाते हैं। मूंग और मेथी पेस्ट त्वचा निखारने में सहायक है।

कच्चा पपीता-बेसन-एलोवेरा-हल्दी 

शरीर में उगे अनचाहे बालों को निकालने में कच्चा पपीता, बेसन, एलोवेरा, हल्दी सक्षम है। बने मिश्रण को त्वचा शरीर पर लगभग 30 मिनट लगाकर तक छोड दें। सूखने पर फिर ब्यूटी स्क्रब ब्रश, स्पंच की सहायता से हल्का रगड़ कर साफ करें।

पका केला-ओट्स

पका केला और ओट्स को अच्छे से मिलाकर बालों वाली त्वचा पर लगाकर 20 मिनट तक छोड दें। हल्का सूखने पर फेस स्क्रब ब्रश, स्पंच की सहायता से रगड़ कर धोने से चेहरे से अनचाहे निकल आते हैं।

उपरोक्त अनचाहे बाल निकालने के तरीके सप्ताह में 2-3 बार ही अजमायें। जल्दी बाल निकालने के लिए रोज-रोज प्रयोग ना करें। तुरन्त बाद कैमिक्लयुक्त क्रीम, ब्लीच, लोशन ना लगायें।