गुड़हल फूल औषधि Gudhal, Hibiscus Leaves in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi गुड़हल फूल औषधि Gudhal, Hibiscus Leaves in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

गुड़हल फूल औषधि Gudhal, Hibiscus Leaves in Hindi

गुड़हल फूल मनमोहक खूबसूरत सबका मनपसंद है। गुड़हल फूल, आमतौर पर घर में सजावट, गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने, भेंट करने, शुभ कार्यों, धार्मिक कार्यों और गुड़हल पत्तियां चाय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। गुड़हल फूल गणराज्य दक्षिण कोरिया, हैथी, मलेशिया का राष्ट्रीय फूल है। 

गुड़हल फूल में विटामिन सी, एंटीआक्सीडेंट, एंटीएजिंग, एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक, एंटीइफ्लमेन्ट्री गुण मौजूद हैं। गुड़हल सौन्दर्य प्रशाधन और दवाईयां के रूप में खास प्रसिद्ध है। गुड़हल फूल का महत्व और इस्तेमाल आर्युवेद में खास रूप में किया जाता है।

गुड़हल फूल औषधि / गुड़हल फूल के उपयोग / गुड़हल के फूल के फायदे / Gudhal, Hibiscus Leaves in Hindi / Gudhal phool ke fayde / Gudhal phool powder / Gudhal ke phool ke upyog gun

गुड़हल फूल औषधि Gudhal, Hibiscus Leaves in Hindi, गुड़हल के फूल के फायदे,  gudhal phool ke fayde, gudhal phool powder, गुड़हल फूल पाउडर, gudhal ke phool ke aushadhi gun, gudhal ke phool ke upyog, गुड़हल फूल के उपयोग, gudhal ke phool ke gharelu nuskhe

गुड़हल का इस्तेमाल सेवन
  • गुड़हल पत्तों की हर्बल टी। 
  • गुड़हल हेयर ऑयल । 
  • गुड़हल ब्यूटी प्रसाधन। 
  • गुड़हल औषधि। 
  • गुड़हल फूल रस दूध सेवन। 
  • गुड़हल फूल मिश्री, शक्कर सेवन। 
  • गुडहल फूल पत्ते चबाकर रस सेवन। 
  • गुडहल पाउडर रूप में। 
गुड़हल त्वचा के लिए खास
गुड़हल से त्वचा के लिए ब्यूटीकेयर प्रसाधन बनाये जाते हैं। गुड़हल फूल और कोमल पत्तियों में एंटीसोलर, एंटीसेप्टिक गुण मौजूद हैं। गुड़हल पेस्ट त्वचा से रेडिएशन, झुर्रियां मिटाने में सक्षम है।

गुड़हल नेचुरल हेयर कंडीशनर
गुड़हल के फूल और पत्तियों का पेस्ट बालों पर लगाने से बाल नेचुरली काला करने, रूसी से निजात और जड़ से मजबूत बनाने में सहायक है। गुड़हल एक तरह से नेचुरल हेयर कंडीशनर है। बाल टूटने झड़ने की समस्या में गुड़हल पत्तियों का काढ़ा खास हेयर कंडीशनर है।

गुड़हल कोलेस्ट्राॅल नियत्रंक 
गुड़हल फूल और पत्तियों की चाय पीने से कोलेस्ट्राॅल नियत्रंण में रखने में सक्षम है। गुड़हल प्लैक कण जमाव रोकथाम में सहायक है। एलडीएल स्तर सामान्य रहता है। हार्ट विकारों को ठीक करने में गुड़हल खास है।

सर्दी खांसी में गुड़हल चाय 
सर्दी खांसी गले की खर्राश से निजाद दिलाने में गुड़हल पत्ती की चाय पीना फायदेमंद है। गुड़हल पत्तों, अदरक चाय पीने से सर्दी जुकाम खांसी में जल्दी असर होता है।

घाव में गुड़हल दवा 
चोट का घाव जल्दी न भरने पर, घाव संक्रामण होने पर गुड़हल कोमल फूल पत्तियों का रस ठीक करने में सहायक है। और गुड़हल फूल रस त्वचा को चर्म रोग, केंसर संक्रामण होने से बचाता है।

गुड़हल एंटी-ऐजिंग 
गुड़हल पत्तों की चाय पीना और गुड़हल फूल पेस्ट चेहरे त्वचा पर लगाने से रोम छिद्र से मृत कोशिकाऐं दुबारा जीवित करने में सहायक है। शरीर त्वचा सदाबहार और उम्र जवान बनाये रखने में सहायक है। गुड़हल स्वस्थ निरोग जीवनदायक माना जाता है।

चेहरे से कील मुहांसे मिटाये गुड़हल 
कील मुहांसों से छुटकारा दिलाने में गुड़हल पत्तियों का बारीक पेस्ट शहद में मिलाकर लगाना फायदेमंद है। कील मुहांसों के लिए गुड़हल शहद पेस्ट  खास है।

ब्लड प्रेशर में गुड़हल 
ब्लड प्रेशर नियत्रंण करने में की चाय पीना फायदेमंद है। गुड़हल पत्तों की चाय ब्लडप्रेशर के लिए खास है।

नपुसंकता दूर करे कामोत्तर बढ़ाये गुड़हल 
गुड़हल फूल इन्ड्रोजेन है। गुड़हल कामोत्तना बढ़ाने में सक्षम है। गुड़हल फूल पत्तों का रस दूध के साथ पीने से कामोत्तर शक्ति तेजी से बढ़ती है।

गुड़हल पीरियड्स में कारगर 
महिलाओं के लिए गुड़हल के कोमल पत्तों की चाय पीना फायदेमंद है। पीरीयड्स में गड्बड़ी और हार्मोंस को संतुलन में रखने में गुड़हल खास है।

गुड़हल भूख, मोटापा नियत्रंण करें 
गुड़हल पत्तों की चाय पीने से वजन नियत्रंण में रहता है। जो लोग मोटापा से परेशान हैं। उनके लिए गुड़हल पत्तों की चाय खास है। गुड़हल टी फैट नहीं बनने देता है।

गैस कब्ज में गुड़हल पत्तों की चाय 
पेट की गैस, कब्ज, पाचन समस्या में गुड़हल पत्तों की चाय पीना फायदेमंद है। गुड़हल पत्तों और ग्री-टी मिक्स चाय पीने से फैट कैलोरीज बर्न करने में सहायक है।

किड़नी पथरी विकार में गुड़हल 
किड़नी विकारों को दूर करने में गुड़हल पत्तों की चाय खास सहायक है। गुड़हल की चाय विना चीनी, शक्कर की पीना ज्यादा फायदेमंद है। किड़नी पथरी में गुड़हल फूल पाउडर किड़नी पथरी को तेजी से घटाने में सक्षम है।

मस्तिष्क विकार में गुड़हल 
मस्तिष्क विकारों को दूर करने और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए गुड़हल फूल मिश्री के साथ खाना फायदेमंद है।

मूत्र विकार में गुड़हल टी 
पेशाब में जलन, दर्द, पेशाब में रूकावट, आदि समस्याओं से निजात पाने के लिए गुड़हल चाय पीना और गुड़हल फूल मिश्री के साथ खाना फायदेमंद है।