किड़नी फेल संकेत Kidney Failure Symptoms in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi किड़नी फेल संकेत Kidney Failure Symptoms in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

किड़नी फेल संकेत Kidney Failure Symptoms in Hindi

किड़नी शरीर में फिलटर की तरह काम करती है। किड़नी शरीर का अभिन्न अंग है। किडनी फेलियर होने का तात्पर्य किड़नी का अंतिम स्थिति में विकार हो जाना है। जिससे व्यक्ति मृत्यु तक हो सकती है। किड़नी से सम्बन्धित विकार महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह उपचार जरूरी है। हार्ट अटैक सकेत की तरह किड़नी फेल के संकेत व्यक्ति को पहले महसूस होने लगते हैं। किड़नी को स्वस्थ सुचारू रखना जरूरी है।  

किड़नी फेल संकेत / किडनी खराब होने के लक्षण /  Kidney Failure Symptoms in Hindi / Kidney fail ke sanket / Kidney failure ke lakshan

किड़नी फेल संकेत Kidney Failure Symptoms in Hindi, Kidney fail ke sanket, kidney failure ke lakshan, किडनी फेल होने से जुड़े लक्षण, kidney failure ke karan, किडनी फेलियर, किडनी खराब होने के लक्षण

हेमेटयुरिया (लाल रक्त मूत्र विकार) लक्षण 
किड़नी फेल होने का एक लक्षण मूत्र का रंग लाल होना, किड़नी में स्टाने जैसे लक्षण और साथ में लाल थक्के मूत्र से बाहर आना एक लक्षण है।

एडेमा लक्षण 
शुरूआत किड़नी फेल लक्षण में पैरों में सूजन के साथ पेट के निचले हिस्से में दर्द और जलन महसूस होना, शरीर अंगों में पानी भर जाना, दर्द, उल्टी, इत्यादि लक्षण होते हैं। जिसे एडेमा कहा जाता है।

एनीमिया लक्षण 
किड़नी रक्त को फिलटर का कार्य करती है और लाल रक्त कणों को बनाने और सुचारू करने का कार्य करती है। किड़नी फेल के दौरान किड़नी लाल रक्त का संचार बन्द कर देती है। जोकि एक एनीमिया का कारण है।

बार बार पेशाब आना 
किड़नी फेल होने के दौरान पेशाब में का बार-बार आना और पेशाब रूक-रूक कर आना किड़नी फेल का लक्षण है। किड़नी फेल का पेशाब विकार यूरिनरी इन्फेक्शन होना एक संकेत है।

पेशाब में गंध बदबू 
किड़नी फेल होने का एक संकेत पेशाब में बदबू, गंद आना है। लगातार पेशाब में बदबू आना और रूक-रूक कर पेशाब आना एक किड़नी फेल होने का संकेत है।

सांस तकलीफ 
किड़नी फेल संकेत में सांस लेने में परेशानी होना किड़नी विकार का एक संकेत है। सांस फूलने और फेफड़े में हल्का दर्द महसूस होना। फेफड़े में पानी जमने की शिकायत होना।

कमर दर्द फैलना 
किड़नी फेल होने से पहले एक संकेत पीठ, कमर, अण्डाशय में असहनीय दर्द है। पीठ कमर दर्द अण्डाशय तक होना एक तरह से किड़नी फेल का संकेत है। पीठ कमर दर्द को नकारे नहीं।

शरीर में कपंन 
किड़नी फेल होने का एक संकेत शरीर में कंपन, घबराहट होना पाया गया है। अचानक होने वाली शरीरिक कंपन, घबराहट किड़नी फेल की ओर संकेत करती है।

पाखाने में रक्त
उपरोक्त लक्षण के साथ मल में हल्का-हल्का रक्त निकलना किड़नी फेल होने का संकेत है। बवासीर जैसे लक्षण होते हैं।

शरीर त्वचा का रंग बदलना
किड़नी फेल होने का एक लक्षण त्वचा सफेद पड़ना और अचानक रक्त की कमी होना लक्षण है।

ठंड बुखार
बुखार के साथ तेज ठंड़, बदन दर्द, खांसी वक्त निच.ले पेट में दर्द किड़नी फेल होने का संकेत है।

त्वचा विकार 
त्वचा पर लाल, चकते पड़ना, खुजली दाने आना। किड़नी फेल का संकेत हो सकता है।

मतली उल्टी आना
किड़नी फेल होने का एक संकेत मतली उल्टी चक्कर आना भी हो सकता है।

उपरोक्त मिलते जुलते लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह उपचार करवायें। इस तरह के मिले जुले लक्षण किड़नी फेल होने के लक्षण होते हैं। किड़नी के बिना जीवन असम्भव है। शरीर में रक्त साफ और सुचार करने में किड़नी शरीर में फिलटर का कार्य करती है। स्वास्थ्य अनमोल है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।