सर्दियों के लिए फेस पैक Winter Face Pack in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi सर्दियों के लिए फेस पैक Winter Face Pack in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

सर्दियों के लिए फेस पैक Winter Face Pack in Hindi

हल्दी, टमाटर रस, दूध, नारियल तेल, मुलतानी मिट्टी खास ब्यूटी फेस मास्क। हल्दी, टमाटर, दूध, नारियल तेल, मुलतानी मिट्टी सर्दियों में त्वचा पर पड़ने वाले डार्कसर्कल हटाने में हल्दी, दूध, नारियल तेल, मुलतानी मिट्टी फैस मास्क खास सहायक है। आंखों के नीचे बने डार्कसर्कल बनने के पीछे शरीर त्वचा को पौषक तत्वों की कमी होना, त्वचा विकार और लगातार टेन्शन - फ्रिक में रहना डार्कसर्कल कारण है। हल्दी, दूध, नारियल तेल विनटर फेस पैक से त्वचा पर बने डार्कसर्कल को आसानी से हटाने में सहायक है।

सर्दियों के लिए फेस पैक / सर्दियों में स्किन केयर / सर्दियों के लिए घरेलू फेस पैक / Winter Face Pack in Hindi / Sardiyo ke liye Face Pack / Sardiyo me Skin Care

सर्दियों के लिए फेस पैक, Winter Face Pack in Hindi, sardiyo ke liye face pack, सर्दियों के लिए घरेलू फेस पैक, सर्दियों में स्किन केयर , sardiyo me skin care,  सर्दियों का फेस पैक, Sardiyo ka Face Pack


सर्दियों के लिए फेस पैक सामग्री 
  • 4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 5-6 चम्मच दूध
  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 3 चम्मच नारियल तेल
  • 4-5 बूदें टमाटर रस
  • गुलाबजल - ग्लिसरीन
विधि : 
साफ कटोरी में हल्दी, नारियल तेल, दूध, टमाटर रस, मुल्तानी मिट्टी को चम्मच की सहायता से मिलायें। मिलायें। 5-7 मिनट बाद  फेस पैक को डार्कसर्कल त्वचा पर लगाकर 20-25 तक लगाकर छोड़ दें। हल्का सूखने पर साफ पानी से धो लें। बाद में गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर रूई में भिगों कर डार्कसर्कल त्वचा को हल्का रगड़े, साफ करें। त्वचा पर डार्कसर्कल होने पर सप्ताह में दो बार ब्यूटी फेस मास्क करें। और रोज गुलाब जल और ग्लिसरीन मिश्रण को रूई में भिगों कर डार्कसर्कल त्वचा साफ करें। फेस पैक के साथ-साथ गुलाबजल और ग्लिसरीन मिश्रण जल्दी त्वचा को साफ और गोरा बनाने में सक्षम है।