श्वेत प्रदर इलाज Leukorrhea Treatment in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi श्वेत प्रदर इलाज Leukorrhea Treatment in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

श्वेत प्रदर इलाज Leukorrhea Treatment in Hindi

श्वेत प्रदर जिसे White Discharge से जाना जाता है। श्वेत प्रदर महिलाओं में होने वाली समस्या है। जिसमें योनि से सफेद गाढ़ा और पीला गाढ़ा बदबूदार पानी आता है। श्वेत प्रदर में ट्राइकोमेनास संक्रमण या एस्ट्रोजन हार्मोंन संक्रमण खास कारण है। श्वेत प्रदर मुख्यतय दो तरह से होता है। पहला जिसे फिजियोलाॅजिकल ल्यूकोरिया जोकि लड़कियों में युवा अवस्था दौरान हार्मोंस परिवर्तन बदलाव और दूसरा महिलाओं में होने वाला पैथालाॅलिकल ल्यूकोरिया जिसे इन्फ्लेमेंटरी ल्यूकोरिया से पुकारा जाता है। महिलओं में एस्ट्रोजन हार्मोंन संक्रमण से ल्यूकोरिया हो जाता है। श्वेत प्रदर कोई बीमारी नहीं परन्तु समय पर इलाज नहीं होने पर बीमारी का रूप ले सकता है। श्वेत प्रदर होने पर खास साफ सफाई, खान-पान, सावधानियां ध्यान में रख कर समस्या से जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है। महिलाओं में श्वेत प्रदर आना कोई बीमारी नहीं। यह नेचुरल प्रक्रिया है जोकि खानपान और असावधानियों के कारण अकसर हो जाती है।

श्वेत प्रदर इलाज / लिकोरिया की घरेलू इलाज / Shwet Pradar ka gharelu ilaj / Mahilaon me Swet Pradar Rog / Leukorrhea Treatment in Hindi

श्वेत प्रदर इलाज, Leukorrhea Treatment in Hindi, श्वेत प्रदर का रामबाण इलाज, swet pradar ka ramban ilaj, सफेद पानी की समस्या का घरेलू रामबाण इलाज, mahilaon me swet pradar rog, ल्यूकोरिया, श्वेत प्रदर, सफेद पानी, chut se safed pani aana, योनी से सफेद पानी, shwet pradar ka gharelu ilaj, लिकोरिया की घरेलू इलाज

श्वेत प्रदर के कारण
  • खान-पान गड़बड़ी से योनि ट्राइकोमेनास ट्राइकोमेनास संक्रमण 
  • मासिक धर्म में गड़बड़ी
  • गर्भपात, मिसकैरेज
  • प्रोटिस्ट 
  • ज्यादा तला, भुना, मसालेदार खाने से 
  • ज्यादा खट्टा खाने से
  • हार्मोंस बदला 
  • ज्यादा चाय काॅफी सेवन 
  • अधिक सम्भोग करना
श्वेत प्रदर लक्षण 
  • योनि से श्वेत प्रदर 
  • बदबू आना 
  • खुजली आना 
  • कमरदर्द रहना 
  • चक्कर आना 
  • आंखों के नीचे कालापन आना 
  • शरीर में रक्त की कमी 
  • भूख नहीं लगना 
  • चिडचिड़ापन और कमजोरी आना 
श्वेत प्रदर का ईलाज / सफेद पानी की समस्या का घरेलू रामबाण इलाज: 

भिन्डी और शहद अचूक औषधि 
200 ग्राम ताजी साबुत भिन्डी को उबालें। ठंड़ा होने पर भिड़ी पानी में शहद मिलाकर सेवन करने से श्वेत प्रदर समस्या से जल्दी छुटकारा दिलाने में सहायक है। उबले भिन्ड़ी पानी शहद मिश्रण सुबह शाम खाने से 20-25 मिनट पहले सेवन करना ज्यादा फायदेमंद है।

मेथी दाने और सौंफ 
मेथी और सौंफ को कटोरी में थोड़े पानी में भिगो कर रखें। दिन में दो बार चबाकर खाना श्वेत प्रदर समस्या से जल्दी छुटकारा दिलाने में सहायक है।

अमरूद ताजे पत्ते 
अमरूद के कोमल पत्तों को चबाकर खाने से श्वेत प्रदर में सुधार करने में सहायक है। और अमरूद कोमल पत्तों को उबाले पानी से योनि धोने से श्वेत प्रदर समस्या जल्दी ठीक करने में खास सहायक है।

प्याज सेवन 
श्वेत प्रदर समस्या में रोज प्याज सलाद खायें। और प्याज रस और शहद बराबर मात्रा में मिश्रण कर सुबह शाम सेवन करने से श्वेत प्रदर समस्या निदान में सहायक है।

गिलोय और सतावरी 
गिलोय रस, सतावरी जड़ी मिश्रण सेवन श्वेत प्रदर समस्या से जल्दी छुटकारा दिलाने में सहायक है।

नाॅनवेज परहेज 
श्वेत प्रदर विकार होने पर अण्डा, मछली, मीट सेवन से बचें। सात्विक, ताजा, पौष्टिक भोजन डाईट में शामिल करें। नाॅनवेज श्वेत प्रदर को और ज्यादा प्रभावित कर सकता है।

अजवाइन 
श्वेत प्रदर समस्या होने पर अजवाइन चबाकर खायें। जल्दी फायदे के लिए अजवाइन शहद के साथ मिलाकर बरीक चबाकर खायें। अजवाइन शहद श्वेत प्रदर समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक है।

पका केला और देशी घी 
पके केला गूदा में 2 चम्मच शुद्ध देशी घी मिलाकर सेवन करने से श्वेत प्रदर समस्या से जल्दी छुटकारा दिलाने में सहायक है। श्वेत प्रदर इलाज में पका केला और देशी घी मिश्रण सहायक है।

आंवला सेवन
श्वेत प्रदर विकार दूर करने के लिए सुबह शाम 1 चम्मच आंवला रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से समस्या में तेजी से सुधार होता है। आंवला सेवन श्वेत प्रदर बीमारी ठीक करने में सहायक पाया गया है।

तुलसी पत्ते 
तुलसी हरे पत्ते और शहद मिश्रण सेवन लिकोरिया, श्वेत प्रदर समस्या में तेजी से सुधार करने में सहायक है।

आम की गुठली 
श्वेत प्रदर समस्या में आम की गुठली पाउडर और अमरूद पत्तों के उबले पानी से योनि सफाई करने से समस्या विकार से जल्दी छुटकारा दिलाने में सहायक है।

हरी पत्तेदार सब्जी और सलाद 
श्वेत प्रदर समस्या ठीक करने में हरी पत्तेदार सब्जियां और सलाद खूब खायें। हरी पत्तेदार सब्जियां और सलाद तेजी से श्वेत प्रदर समस्या ठीक करने में सक्षम है।

लहसुन अदरक सेवन 
श्वेत प्रदर में खुजली, बदबू से छुटकारा दिलाने में लहसुन अदरक सेवन सहायक है। सुबह खाली पेट लहसुन की 2-3 कलियां खायें और अदरक चाय, अदरक खाना बनाने में इस्तेमाल करें।

अदरक पाउडर, दूध, शहद 
एक गिलास दूध में आधा चम्मच अदरक पाउडर, 1 चम्मच शहद मिलाकर सुबह शाम सेवन करना फायदेमंद है। अदरक पाउडर, दूध, शहद मिश्रण श्वेत प्रदर समस्या दूर करने में खास सहायक है।

खुजली संक्रामण से बचे 
श्वेत प्रदर के दौरान खुजली संक्रमण से बचने के लिए नींबू पानी से सफाई करना फायदेमंद है। बैक्टीरिया फैलने से रोकने में फिटकरी पानी से सफाई भी अच्छा माध्यम है। परन्तु नींबू फिटकरी एक साथ इस्तेमाल नहीं करें। और आर्युवेदिक इच केयर क्रीम संक्रमण होने से बचाने में खास सहायक है।