अमूल्य तरबूत बीज Watermelon Seeds in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi अमूल्य तरबूत बीज Watermelon Seeds in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

अमूल्य तरबूत बीज Watermelon Seeds in Hindi

अकसर लोग तरबूज खाने पर तरबूज बीज अलग कर देते हैं। तरबूज शरबत पीने, तरबूज खाने में जितना स्वादिष्ट और पौष्टिक है। उसी तरह से तरबूज बीज एक अमूल्य औषधि रूप है। तरबूज बीज तरह तरह की विकारों समस्याओं को दुरूस्त करने में सहायक है। तरबूज बीज से कई तरह के आर्युवेदिक तेल, सौन्दर्य प्रसाधन, औषधियों बनाई जाती हैं। तरबूज फल की तरह तरबूज बीज भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

अमूल्य तरबूत बीज / तरबूज के बीज के फायदे / Watermelon Seeds Health Benefits / Tarbuj Beej ke Fayde/ Tarbuj Beej ke Upyog 

अमूल्य तरबूत बीज, Watermelon Seeds in Hindi, tarbuj beej ke fayde, तरबूज के बीज के फायदे, Watermelon Seeds, तरबूज बीज,  tarbuj beej, tarbuj beej ke upyog, तरबूत बीज के उपयोग, postic tarbuj beej, पौष्टिक तरबूज बीज, watermelon seeds health benefits

पीलिया दूर करे तरबूत बीज 
पीलिया रोग होने पर तरबूज बीज पीसकर मूली रस के साथ सेवन करने से पीलिया शीध्र ठीक होता है। पीलिया रोग ठीक करने में तरबूज मूली पत्ती रस अचूक औषधि है।

ब्लैकहेड्स मिटाये तरबूज 
त्वचा पर ब्लैकहेड्स दाग धब्बे होने तरबूत बीज को बूरीक पीस कर लेप चेहरे पर लगाने से समस्या से छुटकारा मिलता है। तरबूत बीज पाउडर लेप त्वचा निखार में सहायक है।

दिल रखे स्वस्थ तरबूत 
हृदय स्वस्थ सुचारू रखने में तरबूज और तरबूज बीज खाना फायदेमंद है। तरबूत बीज पाउडर नींबू के साथ पीने से रक्त पतला साफ करने में खास सहायक है।

सरदर्द दूर करे तरबूत बीज 
लम्बे समय से सरदर्द समस्या रहने पर तरबूज बीच बारीक पीसकर लेप माथे पर लगाने से सरदर्द शीध्र ठीक हो जाता है।

डायबिटीज में तरबूज बीज 
शुरूआती डायबिटीज में तरबूज बीज और जामुन बीज बारीक पीसकर मिश्रण पेय नित्य पीने से डायबिटीज की सम्भावनाए समाप्त हो जाती हैं। तरबूज बीज और जामुन बीज मिश्रण पाउडर डायबिटीज के अचूक औषधि है। और रोज तरबूज बीज उबालकर पीने से डायबिटीज नियंत्रण में रहती है।

किड़नी दुरूस्त रखे तरबूज बीज
किड़नी खराब होने पर और किड़नी पथरी होने पर रोज तरबूत बीज पाउडर को जौ पानी में मिलाकर पीने से किड़नी स्वस्थ करने में सहायक है।

आंखों की रोशनी बढ़ाये तरबूज बीज 
तरबूज बीज पाउडर बनाकर गाजर जूस या फिर हरी धनिया पत्तों के रस के साथ सेवन करने से आंखों की रोशनी में तेज होती है। तरबूज बीज सेवन आंखों के विकार दूर करने में सहायक है।

त्वचा रोग मिटाये तरबूज बीज
चर्म रोग त्वचा सम्बन्धित विकारों को ठीक करने में तरबूज बीज पीसकर लेप करना फायदेमंद है।

मोटापा घटाये तरबूज बीज 
तरबूज बीज और अजवाइन बारीक पीसकर पाउडर बना लें। रोज सुबह गुनगुने पानी के साथ आधे से कम चम्मच तरबूज बीज अजवाइन मिश्रण पाउडर पेय पीने से तेजी से मोटापा नियंत्रण में आता है।

स्मरण शक्ति बढ़ाये तरबूज बीज 
स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए चुटकी भर तरबूज पाउडर दूध के साथ सेवन करना फायदेमंद है। तरबूज बीज याददाश्त दुखने में सहायक माना गया है।

मजबूत बालों के लिए तरबूज बीज 
बालों की टूटने झड़ने की समस्या में तरबूज बीज पाउडर प्याज रस के साथ बालों पर लगाना फायदेमंद है। तरबूज बीज और प्याज रस मिश्रण बालों को रिच पौषण पहुंचाने और बालों को टूटने झड़ने से बचाने में खास सहायक है।

शक्तिस्पूति बढ़ाये तरबूज बीज 
पुरूर्षों की अन्दुरूनी कमी दूर करने में तरबूज पाउडर दूध के साथ सेवन करना फायदेमंद है। तरबूज बीज पाउडर और दूध मिश्रण लिविडो पावर बढ़ाने अच्छा माध्यम है।

नोट : तरबूज बीज सीमित मात्रा में चुटकीभर सेवन करें। तरबूज बीज एक अचूक आर्युवेदिक असरदार औषधि रूप है।