कैंसर लक्षण और प्रकार Cancer Symptoms in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi कैंसर लक्षण और प्रकार Cancer Symptoms in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

कैंसर लक्षण और प्रकार Cancer Symptoms in Hindi

कैंसर जिसे कर्करोग से भी जाना जाता है। दस खास असाधारण लक्षणों से कैंसर का शुरूआती दौर में ही आसानी से पता लगाया जा सकता है। और लक्षणों को कैंसर घातक रूप होने से बचाया जा सकता है। शुरूआती कैंसर लक्षणों में तुरन्त उपचार अनिवार्य है। अन्यथा कैंसर फैलने पर जानलेवा हो सकता है। कर्करोग के कुछ खास साधारण लक्षण कैंसर के शुरूआती को पहचान कर समय रहते उपचार कर कैंसर से छुटकारा पाया जा सकता है। व्यक्ति की जान आसानी से बचाई जा सकती है। कैंसर / कर्करोग में शुरूआती अवस्था में उपचार करना अति आवश्यक है। ताकि कैंसर बीमारी का सही उपचार कर जड़ से मिटा सकें। जीवन अनमोल है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

कर्कट रोग - कैंसर लक्षण और प्रकार / Cancer Symptoms in Hindi / Cancer ke Lakshan / Cancer kitne tarah ke hote hai


कैंसर लक्षण और प्रकार, Cancer Symptoms in Hindi, cancer ke lakshan, कैंसर के लक्षण, cancer kitne prakar ka hota, कर्कट रोग, कैंसर के प्रकार, cancer ke lakshan kya hai, cancer kitne tarah ke hote hai

कैंसर के प्रकार

कैंसर के लगभग 200 तरह का होता है। परन्तु ज्यादात्तर 20 तरह के कैंसर विकार शोध में ज्यादा पाये गये हैं।
  • ब्रेन ट्यूमर, मस्तिष्क कैंसर
  • मुंह का कैंसर
  • स्वाइकल कैंसर, गर्भ कैंसर
  • थायरायड कैंसर, गला कैंसर
  • ब्रेस्ट कैंसर, स्तन गांठ
  • फेफड़ों में कैंसर
  • हृदय कैंसर, घातक हृदय कर्क
  • किडनी, गुर्दे में कैंसर
  • ब्लैडर कैंसर, अंण्डाशय नली संक्रमण कैंसर
  • त्वचा कैंसर
  • त्वचा अंदुरूनी कोशिका कैंसर
  • लीवर कैंसर, जिगर
  • ओवरियन कैंसर, अण्डाशय ट्यूमर
  • पेशाब ग्रथि में कैंसर
  • कोलन, कोलेक्टरल, मलाशय आंत कैंसर
  • एसोफैंगल, ग्रास नली कैंसर
  • ल्यूकेमिया, रक्त कैंसर
  • पैंक्रियाटिक कैंसर, अग्नाशय कैंसर
  • श्वेताक्ता कैंसर, गर्भाशय - अण्ड परत कैंसर
  • ल्यूकीमिया कैंसर, ब्लड सेल्स कैंसर 
कैंसर के मुख्य लक्षण :

स्तन में गांठ

महिलाओं में स्तन पर गांठ होना, निप्प्ल से गाढ़ा पदार्थ निकला, स्तनों में दर्द होना एक तरह से स्तर कैंसर की ओर संकेत करता है। इस तरह के लक्षणों में तुरन्त डाॅक्टर से सलाह सुझाव अवश्य लें।

त्वचा गांठ

त्वचा पर स्थिर तिल, मुस्से, गांठ पर दर्द, सूजन, आकार बदलना, रंग बदलना, फोड़ा बनना, मांस लटकना एक तरह से कैंसर की ओर संकेत करता है।

रक्तस्त्राव होना

पेशाब में जलन, मूत्र नली से रक्त आना, मल से लगातार रक्त आना जैसे लक्षण आंतों, किड़नी, गुद्दा, मूत्राशय ब्लैडर में कैंसर की ओर संकेत करता है।

मुंह के छाले

मुंह में लगातर छाले रहना, मसूड़ों में इंफेक्शन, ओठों पर अन्दर से लाल, सफेद छाले, पड़ना, स्वर बदलना, भोजन चबाने और निगलने में दर्द तकलीफ लम्बे समय तक रहना, एक तरह से माउथ कैंसर की ओर संकेत हो सकते हैं।

खांसी में खून आना

खांसी के दौरान कफ के साथ खून आना, फेफड़ों में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, छाती में जलन, हाथों को ऊपर करते समय छाती के निचले हिस्से में तीब्र असहनीय दर्द होना एक तरह से फेफड़ों में कैंसर की ओर संकेत करता है।

बुखार, शरीर तापमान अधिक रहना

बुखार का महीनों रहना, हमेशा शरीर तापमान अनियंत्रित रहना, साथ में बार बार बिना वर्कआउट के पसीन आना, चक्कर आना एक तरह से ब्लड कैंसर की ओर संकेत करता है।

रजोनिवृत्ति रक्तस्राव, पसीना और घबराहट

महिलाओं में बिना वर्कआउट के अधिक पसीना आना, घबराहट, चक्कर आना और रजोनिवृत्ति के बाद भी योनि से रक्तस्त्राव आना, योनि में एस्ट्रोजन हार्मोंस गड़बड़ इंफेक्शन संक्रामण से मीनापाॅज कैंसर की ओर संकेत हो सकते हैं। इस तरह के लक्षण लगातार रहने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह सुझाव लें।

शरीर में जख्म, इंफेक्शन

शरीर के अंग में जख्म, सूजन रहना, जख्म इंफेक्शन जल्दी ठीक नहीं होना, जख्म अगर ठीक हो गया, फिर दोबारा से संक्रमित इंफेक्शन होना कैंसर की ओर संकेत करता है।

अचानक तेजी से बालों का झड़ना, गंजापन होना

अकसर कई बार कैंसर होने का अंदेशा व्यक्ति को नहीं होता है। शरीर अंगों में जलन, दर्द और साथ में अचानक सिर का गंजापन भी एक तरह से शरीर अंग में कैंसर होने की ओर संकेत करता है।

मस्तिष्क में दर्द सूजन और पढ़ने, समझने बोलने सुनने में दिक्कत

नांक से स्त्राव पदार्थ के साथ रक्त आना, सिर दर्द, सिर के एक हिस्सा में सूजन, पढ़ने - समझने - बोलने - सुनने में अचानक दिक्कत आना, पसीना, घबराहट, सोये में दिमाग में तीब्र दर्द और झुकते समय सिर में झंझनाहट एक तरह से ब्रेन कैंसर की ओर संकेत करता है।

उपरोक्त तरह के संकेत होने पर तुरन्त डाॅक्टर से सलाह सुझाव उपचार करवायें। शुरूआती कैंसर को जड़ से मिटाया जा सकता है। आधुनिक उपचार और शोध से कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं रही। जीवन अनमोल है। हमेशा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।