पसीना बहाने से फायदे Sweat Out Benefits in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi पसीना बहाने से फायदे Sweat Out Benefits in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

पसीना बहाने से फायदे Sweat Out Benefits in Hindi

शरीर से पसीना आना एक नेचुरल प्रक्रिया है। पसीना शरीर से निकलना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। पसीना बहने से त्वचा से मैल, दूषित कण, विषाक्त पसीने के माध्यम से शरीर से बाहर आ जाते हैं। और पसीना बहने से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्वस्थ निरोग शरीर के लिए नित्य योगा, व्यायाम, सैर, रस्सकूद, वर्कआउट के माध्यम से खूब पसीना बहायें।

पसीना बहाने से फायदे / पसीना आना सेहत के लिए फायदेमंद / Health Benefits Of Sweating Out / Pasina bahane ke fayde / Pasina aaya swasthya ke liye faydemand

पसीना बहाने से फायदे , Sweat Out Benefits in Hindi , Health Benefits Of Sweating Out , pasina bahane ke fayde, पसीना आने से फायदे, pasina aane ke fayde, पसीना आना सेहत के लिए फायदेमंद, pasina aaya swasthya ke liye faydemand

पसीना मोटापा वजन घटाने में सहायक

शरीर मोटापा वजन घटाने के लिए खूब पसीना बहाना फायदेमंद है। वर्कआउट से पसीना बहाने से कैलोरी तेजी से बर्न होती हैं। पसीना बहाना एक तरह से वजन घटाने का खास सफल माध्यम है।

रक्त साफ

पसीना बहाने से शरीर में एकत्रित विषाक्त टाॅक्सिक आसानी से रोमछिद्रों से बाहर आ जाते हैं। पसीना बहाने से किड़नी, दिल, लिवर, आंतें, फेफड़े स्वस्थ रहते हैं।

मस्तिष्क तनाव रखे दूर

पसीना बहाने से तनाव, मस्तिष्क रोग मिटाने में सहायक है। जिन लोगों को तनाव, मस्तिष्क दूर करने के लिए रोज वर्कआउट, रस्सीकूद, सैर व्यायाम से खूब पसीना बहाना फायदेमंद है।

रक्त संचार रखे सुचारू

पसीना बहाने से रक्त संचार सुचारू रहता है। त्वचा रोमछिद्रों में आक्सीकरण सुचारू बना रहता है। जिससे त्वचा रोग हमेशा दूर रहते हैं। और त्वचा सदाबहार सुन्दर बनी रहती है।

शरीर रखे निरोग और स्वस्थ

शरीर से पसीना बहाने से मांसपेसियां हड्डियां मजबूत, शरीर हष्टपुष्ट और रोगमुक्त बना रहता है।

त्वचा रखे स्वस्थ

स्वस्थ, निरोग त्वचा पाने के लिए पसीना बहाना फायदेमंद है। पसीना बहाने से त्वचा रोमछिद्रों से मैल, धूलकण, विषाक्त पसीने के साथ निकल आते हैं। और त्वचा सदाबहार यंग, झुर्रियां मुक्त दिखती है। और त्वचा इंफेक्शन, बैक्टीरिया, एलर्जी से बचाने में सहायक है।

शरीर में तत्वों का संतुलन

शरीर से पसीना बहाने से शरीर में मौजूद तत्वों में संतुलन बना रहता है। जिससे रोग शरीर से दूर रहते हैं। शरीर में ज्यादा मात्रा में मौजूद पोटैशियम, सोडियम, टाॅक्सिक रूप में त्वचा से बाहर आ जाते हैं।

पसीना ब्लडप्रेशर, काॅलेस्ट्राॅल नियंत्रण

वर्कआउट, व्यायाम, सैर, रस्सीकूद आदि से खूब पसीना बहाने से हाई ब्लडप्रेशर, काॅलेस्ट्राॅल की समस्या हमेशा दूर रहती है।

किड़नी में पथरी जमने से बचाये पसीना

पसीना बहाने से किड़नी में पथरी की समस्या नहीं होती है। वर्कआउट पसीना बहाने से कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम, टाॅक्सिक किड़नी में जमने नहीं देती है। कैल्शियम को हड्यिां सोख लेती हैं। पथरी से बचने के लिए खूब वर्कआउट करें और खूब पानी पीयें। जिससे पसीने के साथ विषाक्त आसानी से बाहर निकल आते हैं।

नसें धमनियां रखे स्वस्थ

शरीर से खूब पसीना बहाने से वाहिनियां - धमनियां - नसें स्वस्थ रहती हैं। पसीना बहाने से वाहिनियां - धमनियां ब्लाॅकेज, क्लोटिंग से बचाने में सहायक है। जिससे मस्तिष्क दौरा, हार्ट अटैक, स्वास, किड़नी विकार आदि आंतरिक विकार दूर रहते हैं।

सर्दी जुकाम बुखार उतारे पसीना

सर्दी जुकाम बुखार ठीक नहीं होने पर खूब पसीना बहना फायदेमंद है। पसीना बहाने से सर्दी जुकाम बुखार जल्दी ठीक हो जाता है।