सफेद बाल काले करने के तरीके Natural Black Hair Dye in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi सफेद बाल काले करने के तरीके Natural Black Hair Dye in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

सफेद बाल काले करने के तरीके Natural Black Hair Dye in Hindi

बालों का सफेद होने पर व्यक्ति तरह - तरह के हेयर कलर, जेल, लोशन आदि इस्तेमाल करता है। ज्यादात्तर कैमिक्लयुक्त हेयर कलर, लोशन बालों और त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। हेयर कलर एक बार थोड़ा सा भी इस्तेमाल करने पर बाकी बचे काले बाल भी अपने आप सफेद हो जाते हैं। हेयर कलर के कई दुष्परिणाम होते हैं। जोकि धीरे-धीरे समस्याएं बनकर सामने आते हैं। कैमिक्लय हेयर कलर से त्वचा, रक्त संक्रमण, खाज खुजली, बालों के टूटने, झड़ने, एलर्जी होने का भय भी अधिक बना रहता है। कैमिक्लयुक्त हेयर कलर हमेशा बालों को कुछ दिनों तक काले रखते हैं। और बालों, त्वचा को नुकसान बहुत ज्यादा पहुंचाते हैं।

सफेद बाल काले करने के तरीके / सफेद बालों को नेचुरली काला करने का उपाय / Natural Black Hair Dye in Hindi / Safed Bal kala karne / Safed Balo ko kala karne ka Tarika / Safed Balo ko naturally kala kaise kare

सफेद बाल काले करने के तरीके , Natural Black Hair Dye in Hindi, safed balon ko kala karne ka upay, safed balo ko kala karne ka tarika, safed balo ko naturally kala kaise kare, सफेद बालों को नेचुरली काला करने का उपाय , balon ke liye hair dye

सफेद बालों को नेचुरल सुरक्षित तरीकों से काले और सुन्दर चमकदार सदाबहार बनाया जा सकता है। जेकि कैमिक्लयुक्त हेयर कलर से भिन्न और बालों एंव त्वचा के लिए सुरक्षित और असरदार आर्युवेदिक तेल, हेयर मास्क औषधि रूप में है। बताये गये तरीके अजमाने से पहले बालों की पिक क्लिक कर सुरक्षित रख लें। 1 महीने बाद न्यू पिक क्लिक कर पुरानी वाली पिक से मिलाकर देखेंगे तो अन्दर व्यक्ति को खुद दिखाई देगा। यह आर्युवेदिक हेयर तेल और हेयर मास्क लगातार करने से कैमिक्लयुक्त ब्लैक हेयर कलर से हमेशा के लिए छटकारा पाने उत्तम माध्यम है। आयुर्वेदिक हेयर कलर औषधि तेल मास्क घर पर ही आसानी से सस्ते दाम में तैयार किया जा सकता है। 

बिना रायानिक कलर से सफेद बालों को नेचुरल काला, सुन्दर मजबूत कैसे करें :

काले बालों का हेयर ऑयल विधि 1: 
सामग्री :
  • 15 कड़ी पत्ते यानिकि मीठा नींम 
  • ½ कटोरी नारियल तेल 
  • 2 चम्मच आंवला पाउडर
स्टेप 1: आधा कटोरी नारियल को पैन बर्तन में डालें।
फिर ऊपर से कड़ी पत्ता (मीठी नीम पत्ता) आंवला पाउडर मिलायें।
स्टेप 2: अब हल्की आंच में मिश्रण को 8-10 मिनट तक कड़ी पत्ते काला होने तक पकायें। औषधि तैयार होने पर तेल काला दिखने पर गैस आंच बन्द कर दें।
अब तैयार आर्युवेदिक तेल को छान का अलग कर दें। तेल ठंड़ा होने पर सफेद बालों पर 15 मिनट तक मसाज करें। 1 घण्टे बाद ही नहाये - बाल धायें।
यह खास आर्युवेदिक तेल से बालों पर मसाज सप्ताह में 2 बार करें। लगातार महीने मसाज करने से सफेद बाल नेचुरल काले, मुलायम और मजबूत हो जाते हैं। और व्यक्ति को सफेद बालों पर बार-बार हेयर कलर करने से असानी से छुटकारा दिलाने में सहायक है।

काले बालों का हेयर ऑयल विधि 2: 
सामग्री :
  • बादाम तेल 
  • अरण्डी तेल
  • मेथी बीज 
  • कलौंजी 
स्टेप 1: आधा कप बादाम तेल, 2 चम्मच कैस्टर आॅयल, 1 चम्मच कलौंजी बीज, 1 चम्मच मेथी बीज सभी चीजों को कांच की बोतल में भरकर 5 मिनट तक अच्छे से हिलायें - मिलायें। फिर 7 दिनों तक सुबह से शाम तक तेज धूप में रखें।
स्टेप 2: सात दिनों में सफेद बालों को काला करने का अचूक औषधि तेल तैयार हो जाता है। रोज नहाने से 1 घण्टे पहले बालों पर 15 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। यह सफेद बालों को काला, चमकीला, मजबूत करने का अचूक प्राकृतिक हेयर कलर है।

काले बालों का हेयर ऑयल विधि 3: 
सामग्री:
  • मेहंदी पाउडर 4 चम्मच
  • चायपत्ती 
  • आंवला पाउडर
  • विटामिन-ई कैप्सूल
  • पानी 
स्टेप 1: 1 कप पानी में 2 चम्मच चायपत्ती डालकर हल्की आंच में उबालें। चायपत्ती पानी गहरा लाल बनने तक पकाकर आंच बन्द कर दें। और चायपत्ती पानी छान कर निकाल दें।
स्टेप 2: फिर 1 कटोरी में 4 चम्मच मेहंदी पाउडर, 2 चम्मच आंवला पाउडर, 2 विटामिन-ई कैप्सूल के अन्दर का लिक्विड (तरल) को मिक्स करें। ऊपर से थोड़ा चायपत्ती वाला पानी डालें। चायपत्ती पानी इतना डालें कि जिससे हेयर मास्क बनें। चायपत्ती पानी ज्यादा मत डालें बरना मास्क ज्यादा पतला हो जायेगा। मास्क को अच्छे से 5-7 मिनट तक मिलायें। फिर 15 मिनट तक हेयर मास्क तैयार होने के लिए छांव वाली जगह में रख दें।
स्टेप 3: 15 मिनट बाद हेयर मास्क को सफेद बालों की जड़ों तक लगायें। और 10 मिनट तक मसाज करें। हेयर मास्क बालों पर लगाने के बाद 1 घण्टे के लिए सूखने तक छोड़ दें। बाद में शैम्पू करें। साबुन का इस्तेमाल नहीं करें।
यह विधि सप्ताह में 2 दिन और 2 महीने भर मात्र करने से सफेद बाल नेचुरली काले, मुलायम, मजबूत हो जाते हैं। और कैमिक्लयुक्त कलर से बालों को छुटकारा दिलाने में सहायक है।

काले बालों का हेयर ऑयल विधि 4: 
सामग्री:
  • 3 चम्मच आंवला पाउडर
  • 4 चम्मच दही
  • 1 नींबू 
स्टेप 1: दही, आंवला पाउडर, नींबू रस को एक कटोरी में चम्मच से 5 मिनट तक अच्छे से मिलायें। मास्क तैयार होने पर बालों पर 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। फिर 1 घण्टे के लिए बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। बाल सूखने पर शैम्पू से बालों को धो लें। साबुन का इस्तेमाल नहीं करें।
यह अचूक विधि सप्ताह में 2 दिन करें। और लगातार 1 महीना करने से सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक है। यह आर्युवेदिक हेयर मास्क बालों को सिरे से जड़ तक काला, चमकदार और मजबूत बनाने में खास प्राकृतिक सुरक्षित तरीका है।
आर्युवेदिक हेयर ऑयल, हेयर मास्क सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से कालें, सुन्दर, मजबूत करते हैं। साथ ही रूसी फ्री और हेयर ग्रोथ में खास सहायक है। आसानी से कैमिक्लयुक्त हेयर कलर, हेयर लोशन, हेयर क्रीम से छुटकारा दिलाती है। और कैमिक्ल हेयर प्रोडक्टस से होने वाले त्वचा, रक्त, एलर्जी, बाल झड़ना, टूटने जैसे नुकसान से आसानी से छुटकारा मिल जाता है। बालों के लिए उपरोक्त आर्युवेदिक तेल और आर्युवेदिक मास्क खास है।