बालों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य Hair Facts in Hind Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi बालों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य Hair Facts in Hind - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

बालों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य Hair Facts in Hind


सूबसूरत मजबूत बालों का होना एक तरह से बाल व्यक्तित्व का हिस्सा है। नजर त्वचा के बाद सबसे ज्यादा ध्यान बालों पर ही देता है। बालों के बारे कुछ खास आश्चर्यजनक तथ्य हैं जोकि आपको हैरान कर देंगें।

बालों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य / Hair Facts in Hind / Balo ke bare me Rochak Tathya, Amazing Facts About Hair 

बालों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य, Hair Facts in Hind, बालों से जुड़े रोचक तथ्य, balo ke bare me rochak tathya, balon ki jankari

  • प्रतिदिन बाल 03 मिमी से लेकर 0.5 मिमी तक बढ़ते हैं। और महीने में लगभग 1.5 सेमी तक बाल बढ़ जाते हैं। और पूरे साल में 15 सेमी. तक यानिक 6 इंच तक बाल बढ़ते हैं।
  • दुनिया में केवल 1 प्रतिशत लोगों के बाल लाल होते हैं।
  • सिर में लगभग 1,00,000 बाल होते हैं। और सुनहरे बाल वालों व्यक्ति के सिर में लगभग 1,20,000 बाल होते हैं।
  • बालों का DNA टेस्ट में इस्तेमाल किये जा सकते हैं। सभी व्यक्तियों के बाल अलग-अलग होते हैं।
  • बालों में 50 प्रतिशत कार्बन, 17 प्रतिशत नाईट्रोजन, 6 प्रतिशत हाईट्रोजन और 5 प्रतिशत सल्फर और खास केराटिन नामक प्रोटीन मौजूद होता है।
  • सिर से रोज लगभग 100 बाल गिरते हैं। नये बालों के आने का और गिरने का शिलशिला चलता रहता है। परन्तु बालों पर बीमारी लगने पर बाल दोबारा मुश्किल से आते हैं। जोकि खास ईलाज से आते हैं।
  • सिर से बाल गिरने पर उसकी जगह नया बाल उगने लगता है।
  • बालों को भी पोषण की जरूरत होती है।
  • गीले बालों को 30 प्रतिशत लम्बाई तक खींचा जा सकता है।
  • पुरूर्षों में 50 वर्ष आयु के बाद बाल झड़ने आरम्भ हो जाते हैं। और महिलाओं में रजोनिवृति के बाद बाल झड़ने की समस्या ज्यादा होती है।
  • एक बाल की आयु लगभग 5 साल होती है।
  • तलवे, हथेली, होंठों के अलावा बाल शरीर के किसी भी हिस्से में उग सकते हैं।
  • सिर के बाल मस्तिष्क को गर्मी, चोट से बचाते हैं।
  • बालों से Blood Group का पता लगाया जा सकता है।
  • एक साथ सारे बाल कभी नहीं बढ़ते, 90 प्रतिशत बाल एक साथ बढ़ते हैं, और 10 प्रतिशत बाल आराम करते हैं। फिर 90 प्रतिशत में से 10 प्रतिशत आराम करते हैं। और 10 प्रतिशत 80 प्रतिशत में जुड़ जाते हैं। इस तरह से बालों की बढ़ने की प्रक्रिया चलती रहती है।
  • चेहरे के बाल शरीर के अन्य हिस्सों के बालों से तेज बढ़ते हैं।
  • सबसे ज्यादा बाल सिर धोते समय टूटते हैं। बाद में कंघी करते समय निकल आते हैं। सिर बालों को आराम से धोना चाहिए।
  • गर्मी - मौसम में बाल तेजी से बढ़ते हैं, जबकि सर्दी मौसम में बालों की बढ़ने की गति कम होती है।
  • सिर के बाल 2 व्यस्क हाथियों के बराबर वजन खींच सकते हैं।
  • बाल काॅपर तार की तरह मजबूत होते हैं।
  • सबसे पहले सन् 1950 में बालों को रंगीन करने का रिवाज शुरू हुआ था। उस समय केवल 5 प्रतिशत लोग बाल कलर करते थे। परन्तु आज दुनिया भर में 75 प्रतिशत लोग बाल कलर करते हैं।