किड़नी के बारे में रोचक तथ्य Kidney Facts in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi किड़नी के बारे में रोचक तथ्य Kidney Facts in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

किड़नी के बारे में रोचक तथ्य Kidney Facts in Hindi


किड़नी शरीर में फिल्टर का कार्य करती है। दूषित रक्त और दूषित विषाक्त शरीर से बाहर निकालती है। किड़नी के बारे में रोचक तथ्य जानकर आप भी हैरान रह जायेगे। किड़नी के बारे में रोचक तथ्य विस्तार से इस प्रकार से हैं।

किड़नी के बारे में रोचक तथ्य / गुर्दे के रोचक तथ्य / Kidney Facts in Hindi / Kidney ke bare me Tathyar / Kidney  Amazing Facts

किड़नी के बारे में रोचक तथ्य, Kidney Facts in Hindi, kidney ke bare me tathyar, गुर्दे (किडनी) के बारे में रोचक तथ्य, गुर्दे के रोचक तथ्य, किडनी के बारे में रोचक तथ्य, Facts about Kidney in Hindi
  • किड़नी को शरीर का प्राकृतिक फिल्टर भी कहा जाता है।
  • किड़नी की लम्बाई लगभग 12 सेमी. तक होती है।
  • किड़नी का वजन लगभग 140 ग्राम तक होता है।
  • मात्र 1 किड़नी का आधा हिस्सा 2 किड़नी के बराबर काम कर सकता है।
  • कई बच्चे 1 किड़नी के साथ जन्म लेते हैं, परन्तु जीवन भर वजन दो किड़नियों के बराबर रहता है।
  • किड़नी शरीर में रक्त साफ करने का कार्य करती है।
  • किड़नी में आक्सीजन की कमी होने पर किड़नी शरीर लाल रक्त से आक्सीजन सिंगल देकर ले लेती है। यह प्रक्रिया 1 दिन में कई बार हो सकता है।
  • किड़नी में लगभग 2 मिलियन नेफ्रोॅन्स होते हैं। नेफ्राॅन्स दूषित पदार्थ को रक्त अलग करती हैं।
  • दोनों किड़नी के नेफ्राॅन्स लम्बाई में जोड़ने पर लगभग 16 किलोमीटर तक हो सकते है।
  • 40 वर्ष होने पर किड़नी के नेफ्राॅन्स संख्या हर वर्ष 1 प्रतिशत करके घटना शुरू होते हैं।
  • शरीर का 25 प्रतिशत रक्त किड़नी से पम्प होकर दिल और मस्तिष्क में जाता है।
  • किड़नी शरीर से विषाक्त दूषित कण शरीर से बाहर निकालती है।
  • दुनिया में लगभग 500 मिलियन लोग किड़नी बीमारियों से ग्रसित हैं।
  • पेशाब पीला रंग किड़नी द्वारा फिल्टर की गई Bilirubin पिग्मेंट की वजह से होती है।
  • शरीर में पानी की कमी होने पर किड़नियां फिल्टर कार्य कम कर देती है।
  • किड़नी शरीर में विटामिन डी मात्रा को हड्यिां मजबूत बनाये रखने के लिए हमेशा बनाई रखती है।
  • पथम किड़नी ट्रांसप्लांट सन् 1954 में डाॅ. जोसेफ ने दो जुड़े बच्चों पर किया किया था।
  • किड़नी 1 दिन में लगभग 400 Gallon तक रक्त साफ करता है।
  • हाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज से किड़नी डेमेज होती है।
  • पुरूर्षों में किड़नी स्टोन की समस्या ज्यादा होती है।
  • दोनों किड़नी खराब होने पर व्यक्ति 1 किड़नी ट्रांसप्लांट से सामन्य व्यक्ति की तरह जीवन जी सकता है।
  • शराब, तम्बाकू, धूम्रपान हर तरह की नशीली चीजें किड़नी कार्य में अवरूद्ध पैदा करती हैं। और किड़नी का कार्यभार अधिक बढ़ जाता है।
  • शरीर वहिकाओं - नसों में हाईप्रेशर बनना एक तरह से किड़नी में पूर्ण रक्त नहीं पहुंचना है। किड़नी में रक्त अवरूद्ध होने पर सीधे नसों वहिकाओं को प्रेशर रूप संकेत देती है।