लिवर कैंसर में घरेलू नुस्खे Home Remedies for Liver Cancer in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi लिवर कैंसर में घरेलू नुस्खे Home Remedies for Liver Cancer in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

लिवर कैंसर में घरेलू नुस्खे Home Remedies for Liver Cancer in Hindi

लिवर बीमारियों में मीट, शराब, धूम्रपान, सोडा पेय और मादक नशीली चीजों सेवन वर्जित है। डाईट में सादा सात्विक खाना खायें। बाहर के खाने-पीने की चीजें पूर्ण रूप से बन्द कर दें। 

खूब पानी पीयें। सलाद, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, नट्स एंटीआक्सीडेंट, एंटीबायोटिक युक्त खाद्यपदार्थ डाईट में शामिल करें। नित्य योगा, व्यायाम, सैर करें।

लिवर कैंसर में घरेलू नुस्खे / Home Remedies for Liver Cancer in Hindi / Liver Cancer Gharelu Ilaj / Alternative Therapies for Liver Cancer

लिवर कैंसर में घरेलू नुस्खे , Home Remedies for Liver Cancer in Hindi, liver cancer gharelu ilaj, लीवर कैंसर के घरेलू उपचार, Alternative Therapies for Liver Cancer, liver cancer home remedies, Herbal Remedy for Liver Cancer,

अनार 
लिवर कैंसर में अनार के छिलकों को उबाकर काढ़ा पीना फायदेमंद है। और अनार जूस पीये, अनार फल खायें। लिवर कैंसर में अनार रक्त साफ का काम करता है।

एंटीबायोटिक लहसुन 

लहसुन में सल्फर कम्पाउड प्रचुर मात्रा में मौजूद है। लहसुन एन्जाइम को स्वस्थ करने में और विषाक्त पदार्थ निकालने में सहायक है। सुबह उठकर खाली पेट 3-4 लहसुन कलियां खायें। लहसुन सब्जी, दाल, किंचन में खूब इस्तेमाल करें।

अदरक 
अदरक सब्जी, दाल, चाय आदि व्यजंन बनने में खूब इस्तेमाल करें अदरक का बारीक कूटकर आधे चम्मच शहद के साथ मिलाकर दिन में 1 बार सेवन करें। अदरक काफी हद तक लीवर कैंसर सक्रमण रोकथाम में सहायक है।

कच्ची हल्दी
लिवर कैंसर ठीक करने में कच्ची हल्दी सेवन फायदेमंद है। दूध में 4-5 बूंदे कच्ची हल्दी के मिलाकर सुबह शाम सेवन करें। कच्ची हल्दी सेवन तेजी से लीवर कैंसर ठीक करने में सहायक है। कच्ची हल्दी किंचन में खाना तैयार करते समय इस्तेमाल करें। अगर कच्ची हल्दी नहीं हो तो, हल्दी पाउडर इस्तेमाल करें।

ग्रीन-टी 
ग्रीन टी में एंटीआक्सीडेन्ट और एंटीबायोटिक गुण रिच मात्रा में मौजूद हैं। ग्रीन टी लिवर फैट और पित्त संक्रमण कम करने में सहायक है।

मौसमी फल जूस 
मौसमी का जूस और मौसम खाने से लिवर कैंसर और लीवर फैट को धीरे-धीरे कम होता है। मौसमी में केमिसल कम्पाउड गुण पाया जाता है।

एवोकाडो
लिवर कैंसर और लीवर फैट कम करने में एवोकाडो फायदेमंद है। एवोकाडो में केमिकल कम्पाउड रिच मात्रा में मौजूद है। एवोकाडो लीवर सक्रमण फैट कम करने में सहायक है।

तुलसी पत्ते और तुलसी ड्राॅप 
लिवर बीमारियों को दूर करने में तुलसी पत्ते सेवन करना फायदेमंद है। और तुलसी बूंदे चाय, दूध, जूस, दही में डालकर इस्तेमाल करें। तुलसी पाचन, लिवर स्वास्थ्य के खास मानी जाती है।

हरा धनिया 
हरा धनियां दाल सब्जी खाने में इस्तेमाल करें। और रोज लगभग आधा कप धनिया रस में चुटकीभर काला नमक मिलाकर पीयें। धनिया लीवर फैट और लिवर संक्रमण कम करने में सहायक है।

नींबू 
नींबू लिवर कैंसर रोकथाम में सहायक है। प्याज और ककड़ी सलाद में नींबू निचैड़ कर खायें। नींबू में विटामिन सी रिच मात्रा में मौजूद है। नींबू ब्लड साफ करने, ब्लडप्रेशर नियंत्रण करने और पाचनतंत्र दुरूस्त सुचारू रखने में सहायक है।

चुकंदर 
लिवर कैंसर में चुकंदर सलाद खायें। और रोज चुकंदर जूस पीयें। चुकंदर रक्त साथ करने और लिवर संक्रमण घटाने में सहायक है।


लिवर कैंसर में अन्य घरेलू उपाय 
  • कच्चा नारियल पानी पीयें।
  • जौ अनाज को रात को भिगों कर रखें। सुबह उठकर खाली पेट जौ पानी छानकर पीयें।
  • छाछ में सेंधा नमक मिलाकर पीयें।
  • बैंगन को आग में भूनकर खायें।
  • अंकुरित चने रोज सुबह खायें।
  • अंकुरित मेथी और मेथी पत्तों की सब्जी खूब खायें।
  • गाजर सलाद और गाजर जूस पीयें।
  • टमाटर जूस और टमाटर सलाद में खायें।
  • पालक सब्जी खायें।
  • प्याज रस और प्याज सलाद खायें।
  • नींबू पानी पीयें।
  • कलौंजी रात को भिगों कर रखें, सुबह उठकर कलौंजी पानी छानकर पीयें।
  • रोज सुबह शाम मिनट सैर करें।
  • खूब पसीना बहायें।
  • धूम्रपान से दूर रहें।
  • शराब, बीयर, सोड़ा पेय, जंकफूड, अन्हेल्थी चीजों से परहेज करें।